11 वीं के छात्र ने मामा की रायफल से खुद को उड़ाया, इकलौते बेटे की मौत से कोहराम

chatra ne goli se udaya

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। अपनी सलामती के लिए खरीदा गए असलहे ने एक घर का इकलौता चिराग बुझा दिया। कैसरबाग में आज शाम 15 वर्षीय किशोर ने मामा की रायफल से खुद को गोली मारकर जान दे दी। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही घटना में इस्‍तेमाल असलहा अपने कब्‍जे में ले लिया है। फिलहाल किशोर के जान देने का कारण नहीं पता चल सका है।

मिली जानकारी के अनुसार कैसरबाग इलाके के अमित नाथ वर्मा पतंग कारोबारी है। उनका इकलौता बेटा कुशाग्र चारबाग स्थित बाल विद्या मंदिर में कक्षा 11 वीं का छात्र था। कुशाग्र के नाका निवासी मामा आलोक पेशे से वकील होने के साथ ही ठेकेदारी भी करते है।

पुलिस के अनुसार आलोक को अपनी लाइसेंसी सिंगल बैरल रायफल का नवीनीकरण कराना था। जिसके लिए कल ही उन्‍होंने रायफल को अपने घर से लाकर बहन के यहां रखा था।

आज शाम को किसी बात से क्षुब्‍द्ध कुशाग्र ने रायफल की नाल को थुड्डी से सटाकर फायर कर दिया। गोली सिर के ऊपरी हिस्‍से को उड़ाती हुई बाहर निकल गई।

घटना के समय अमित नाथ वर्मा अमीनाबाद स्थित हनुमान मंदिर में पत्‍नी अल्‍का के साथ दर्शन करने गए थे। वापस लौटे तो घरवालों को इसकी जानकारी हुई। घटना से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

एसपी पश्चिम जयप्रकाश ने बताया घरवालें कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। छात्र के आत्‍महत्‍या  करने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

चर्चाओं के अनुसार कुशाग्र स्‍कूल से मिली किसी नोटिस को लेकर तनाव में था।

बता दें कि राजधानी में लाइसेंसी असलहों से छात्र-छात्राओं के आत्‍महत्‍या करने के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है। पिछले लगभग दो महीने में चार छात्र-छात्राओं की मौत की वजह लाइसेंसी असलहे बने हैं।