लापता 39 भारतीयों को ISIS ने मार डाला, शव लेने इराक जाएंगे वीके सिंह, सुषमा स्‍वराज ने दी जानकारी

वॉकआउट
सुषमा स्वाराज। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। 

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज लोकसभा में जानकारी दी कि इराक के मोसुल में वर्ष 2015 में लापता हुए 39 भारतीयों की मौत हो चुकी है। इराक में मारे गए भारतीयों के शव वापस भारत ले आने के लिए विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह इराक जाएंगे।

यह भी पढ़ें- खुद को फनाह कर पाक चर्च को उड़ाना चाहती थी ISIS की नौरीन

सुषमा स्‍वराज ने बताया कि विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने इराक में भारतीय राजदूत और इराक सरकार के एक अधिकारी के साथ बदूश शहर जा कर जब अपहृत भारतीयों की खोज शुरू की तब वहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि आइएसआइएस आतंकियों ने कुछ शव दफनाए हैं। उन्‍होंने बताया कि ‘डीप पेनिट्रेशन रडारों’ की मदद से पता लगाया गया कि जिस गड्ढे में शवों को दफनाए जाने की बात कही जा रही है, उसकी सच्‍चाई क्या है।

यह भी पढ़ें- ब्रिटिश मॉडल बना रही थी खूंखार ISIS से संबंध, जानिए क्‍या हुआ अंजाम

रडारों से जांच करने पर पता चला कि गड्ढे में शव हैं। सुषमा ने बताया कि भारतीय अधिकारियों ने अपने इराकी समकक्षों से शव खोद कर निकालने का अनुरोध किया। खुदाई करने पर पूरे 39 शव मिले हैं। साथ ही कुछ पहचान पत्र, कड़ा, लंबे बाल और ऐसे जूते मिले जो इराकी नहीं थे। इन शवों को डीएनए जांच के लिए बगदाद भेजा गया।

डीएनए जांच में 38 भारतीयों का डीएनए मैच हो गया जबकि 39वें शव का डीएनए उसके करीबी रिश्तेदारों के डीएनए से 70 फीसदी मैच हो गया है। उन्होंने बताया कि विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह इन शवों को वापस भारत लाने के लिए इराक जायेंगे। शव लेकर विमान पहले अमृतसर फिर पटना और आखिर में कलकत्ता जाएगा।

यह भी पढ़ें- बम धमाकों से काबुल में 40 की मौत, कई घायल