65वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार में श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस तो न्यूटन को बेस्ट फिल्म का मिला अवॉर्ड

राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार

आरयू इंटरटेनमेंट डेस्‍क। 

65वें राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए एक्‍ट्रर्स के नामों की घोषणा आज कर दी गई है। जिसमें फिल्म ‘न्यूटन’ को बेस्ट हिंदी फिल्म और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को मॉम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है।

वहीं अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों के लिए पुरस्कारों का ऐलान राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार कमिटी के चेयरमैन शेखर कपूर ने किया। राष्ट्रीय पुरस्कारों की जूरी में इस साल 10 सदस्यों को रखा गया है। इस अवॉर्ड कार्यक्रम में अभिनेता विनोद खन्ना को मरणोपरांत दादा साहेब फाल्के सम्मान से नवाजा गया।

यह भी पढ़ें- 64वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार में ‘नीरजा’ बेस्‍ट फिल्‍म तो अक्षय को बेस्‍ट एक्‍टर का अवार्ड

वहीं ‘बाहुबली टू’ (तेलुगू) को बेस्ट पॉपुलर फिल्म, बेस्ट एक्शन डायरेक्शन और बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स मूवी का खिताब मिला है। बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ को दिया गया है, जिसे गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफी किया था। इस साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म के तौर पर असमिया फिल्म ‘विलेज रॉक स्टार’ को मिला है।

यह भी पढ़ें- एकाएक चली गई बॉलीवुड की चांदनी, शोक की लहर, देखें उनका आखिरी वीडियो

बेस्ट मराठी फिल्म का पुरुस्कार कच्चा लिंबू को मिला। बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ के अलावा मणिरत्‍नम की कात्रु वेलियिदई के लिए एआर रहमान को बेस्ट म्युजिक डायरेक्टर अवॉर्ड मिला है। अभिनेता रिद्धि सेन को बंगाली फिल्म ‘नगर किर्तन में शानदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला है। वहीं मराठी फिल्म ‘धप्पा’ को नर्गिस दत्त पुरस्कार और ‘म्होरक्या’ को बेस्ट चाइल्ड फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है।

यह भी पढ़ें- दूसरे वीडियो में प्रिया ने ऊंगलियों पर लोड किया किस तो मच गया हंगामा, देखें वीडियो