अब मंगलवार को लखनऊ आएगा अटल जी का अस्थिकलश, इसलिए हुआ कार्यक्रम में बदलाव

अटल बिहारी का अस्थिकलश

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्‍न अटल बिहारी वाजपेयी केे अस्थिकलश के दर्शन के लिए लखनऊ वासियों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। अब रविवार के बजाय अटल जी का अस्थिकलश 21 अगस्त को लखनऊ लाया जाएगा। बदले हुए कार्यक्रम की जानकारी बीजेपी के एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने दी है।

उन्होंने बताया कि हरिद्वार में गंगा नदी में आज उनकी अस्थियों के विसर्जन के कार्यक्रम के कारण लखनऊ का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। 21 अगस्त को विशेष विमान से अटल बिहारी वाजपेयी के 20 अस्थि कलश को लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- पंचतत्‍व में विलीन हुए अटल बिहारी वाजपेयी, बेटी नमिता ने दी मुखाग्नि

अस्थि कलशों को सम्मानपूर्वक लाने के लिए चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सरकार के मंत्री, भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहेंगे। अस्थि कलश लेने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय व चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन दिल्ली जाएंगे। एयरपोर्ट पर अस्थि कलशों को सम्मान के साथ फूलों से सजे वाहन पर रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें- गंगा की गोद में समाए अटल, बेटी नमिता ने किया अस्थि विसर्जन

ये होगी अस्थिकलश विसर्जन की प्रक्रिया

कार्यक्रम के अनुसार 21 अगस्त को दिन में करीब 10 बजे प्रदेश भाजपा मुख्यालय से सजे-धजे वाहनों में इन अस्थि कलशों को प्रमुख नदियों (गंगा, यमुना, सरयू, राप्ती, गोमती, मंदाकिनी और सोत) में प्रवाहित करने के लिए इलाहाबाद,  इटावा, अयोध्या,  कानपुर,  जौनपुर,  मीरजापुर,  इटावा, फर्रुखाबाद,  फतेहगढ़, कन्नौज, गोरखपुर,  बदायूं,  चित्रकूट के साथ गढ़मुक्‍तेश्‍वर आदि जगह पर भेजा जाएगा। हर कलश के साथ सरकार के एक मंत्री और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें- पूर्व पीएम के निधन पर यूपी में सात दिनों का राजकीय शोक, कल बंद रहेंगे कार्यालय, स्‍कूल व दुकानें

गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ से अटल जी का करीब सात दशकों का रिश्ता रहा है। यहां के लोग भी अपने प्रिय नेता को याद कर सकें इसलिए अस्थि कलश के वाहन को शहर के विभिन्न हिस्सों में ले जाया जाएगा। इसके बाद अस्थि कलशों को भाजपा मुख्यालय लाया जाएगा। पूरे कार्यक्रम के प्रभारी महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल होंगे।

यह भी पढ़ें- अटल जी का छह दशक का निष्कलंक राजनैतिक जीवन हमेशा किया जाएगा याद: योगी