आखिरकार जम्‍मू-कश्‍मीर में खत्‍म हुआ सीजफायर, गृहमंत्री ने सेना को दिए आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

जम्मू–कश्मीर में सीजफायर

आरयू वेब टीम।

रमजान के दौरान आतंकियों के साथ नरमी बरतने वाले फैसले पर बार-बार सवाल उठने के बाद रविवार को मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर में लागू सीजफायर को आगे नहीं बढ़ाने का ऐलान किया है। सरकार के इस फैसले के बाद समझा जा रहा है कि जम्‍मू-कश्‍मीर में दोबारा से सिर उठा रहे आतंकियों की अब खैर नहीं है।

आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने स्थिति स्‍पष्‍ट करते हुए कहा कि आतंकियों को रोकने के लिए सुरक्षा बलों को सभी जरूरी कदम उठाने की छूट है। जम्मू-कश्मीर में आतंक और हिंसा से मुक्‍त माहौल बनाने की सरकार की कोशिश जारी रहेगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने घोषणा करते हुए सेना को आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन को पहले की तरह चलाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही सेना जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट शुरू करेगी।

गौरतलब है कि मोदी सरकार ने रमजान के पवित्र महीने के दौरान कश्मीर में सीजफायर की घोषणा की थी। घोषणा के चंद घंटों के बाद से ही आतंकियों ने हमले करने शुरू कर दिए थे। इस बीच कश्मीर में आतंकी हमलों की संख्या में काफी बढोत्तरी हुई।

यह भी पढ़ें- ईद पर घर पहुंचा जांबाज औरंगजेब का पार्थिव शरीर, सैन्‍य सम्‍मान के साथ किया गया सुपुर्द-ए-खाक

मोदी सरकार के इस फैसले से आतंकियों का मनोबल कितना बढ़ गया इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि आतंकियों ने सेना को तो निशाना बनाया ही, पिछले दिनों राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की भी हत्या भी कर दी गयी।

आतंकियों द्वारा एक के बाद एक कर लगातार किए जा रहे हमलों से मोदी सरकार के इस फैसले की चारो ओर आलोचना होने लगी। अब ईद के बाद दिल्ली में हुई बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस सीजफायर को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें- J-K: ईद के दिन पाक की गोलाबारी में जवान शहीद, नमाज के बाद सुरक्षबलों से झड़प में युवक की भी मौत, तीन घायल

राजनाथ सिंह ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए भी इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षा बलों को निर्देश दिया जाता है कि आतंकियों को उनके नापाक इरादे से रोकने के लिए सभी सक्षम कार्रवाई की जाए। वहीं उन्‍होंने रमजान में सुरक्षा बलों द्वारा संयम बरतने की तारीफ भी की।

गृहमंत्री ने ये भी कहा कि जम्‍मू–कश्‍मीर में आतंक और हिंसा से मुक्‍त वातावरण बनाने के लिए सरकार अपना प्रयास जारी रखेगी। साथ ही उन्‍होंने लोगों से भी अपील की आतंकवाद के खिलाफ खड़े हो और गुमराह हुए लोगों को भी सही रास्‍ते पर लाने का प्रयास करें। साथ ही गृहमंत्री सफाई देते हुए ये भी कहा कि सीजफॉयर का फैसल रमजान के पवित्र महीने और शांतिप्रिय लोगों की भलाई को देखते हुए लिया गया था, जिसकी चारों तरफ तारीफ भी हुई।

यह भी पढ़ें- जम्‍मू-कश्‍मीर: आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर किया ग्रेनेड अटैक, चार पुलिसकर्मी समेत 12 घायल

यह भी पढ़ें- J-K: आतंकियों ने किया पुलवामा-अनंतनाग में हमला, दो जवान शहीद, 14 घायल