मायावती का नया घर

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। बंगले में तोड़फोड़ को लेकर भले ही अखिलेश यादव सवालों में घिर गए हों, लेकिन मायावती ने न सिर्फ सरकारी आवास छोड़ने से पहले मीडिया को पूरा घर दिखाकर भाजपा के सवाल उठाने के सभी रास्‍ते बंद कर दिए, बल्कि एक बार फिर वो बेहद आलीशान बंगले में शिफ्ट हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का आदेश यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्रियों को नहीं मिलेगा सरकारी बंगला

मायावती का नया घर उतना ही शानदार और आलीशान है, जितना उनका पुराना आवास था। हालांकि क्षेत्रफल के मामले में नया बंगला पुराने से जरूर कम है, लेकिन इसकी सुंदरता देखकर कोई भी ऐसे ही घर बनाने के लिए ललायित हो सकता है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश पर BJP का हमला, सरकारी बंगले में तोड़-फोड़ से झलकती है कुण्‍ठा

वहीं मायावती ने इसका श्रेय दलित और आदिवासी समुदाय के लोगों को दिया है। उन्‍होंने कहा कि यह आवास दलित और वंचितों के चंदे से बना है, जिनकी लड़ाई वो लगातार लड़ रही हैं।

यह भी पढ़ें- प्रेसवार्ता में टोटी लेकर पहुंचे अखिलेश, कहा यहीं अफसर उनकी सरकार बनने पर बंगले से बरामद करा देंगे चिलम

मायावती का नया घर

उल्‍लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बसपा सुप्रीमो को लखनऊ स्थित अपना 13 माल एवेन्यू करीब तीन महीने पहले छोड़ना पड़ा था। जिसके बाद से ही वह दिल्‍ली रह रही थी।

यह भी पढ़ें- मायावती ने आवास बचाने के लिए बंगले से जोड़ा कांशीराम का नाम!

इस दौरान मायावती के निजी आवास 9 माल एवेन्यू को लगातार संवारा जाता रहा। काम पूरा होने के बाद दो दिन पहले शनिवार को मायावती अपने नए घर में शिफ्ट हो गयी। ये पूरा घर ग्रेनाइट पत्थर, सफेद संगमरमर और लाल पत्‍थरों से बना है।

यह भी पढ़ें- मायावती ने योगी को लिखा पत्र कहा माल एवेन्‍यु नहीं, LBS मार्ग पर है उनका सरकारी आवास

इसमें पिछले सरकारी आवास की तरह फोटो गैलरी भी बनायी गयी है। साथ ही दलित आंदोलन से जुड़ी कई कलाकृतियों समेत तमाम सुविधा के साथ ही भव्‍यता प्रदान करने वाली चीजें भी लगाई गई हैं।

यह भी पढ़ें- रावण के बुआ कहने पर बोलीं मायावती मेरा कोई रिश्‍ता नहीं, BJP पर भी बोला हमला, गठबंधन के लिए रखी ये शर्त

मायावती का नया घर

रविवार को बसपा सुप्रीमो ने पहली बार अपने नए आवास में मीडिया से भी बात की। प्रेसवार्ता में उन्‍होंने सम्‍मानजनक सीट मिलने पर ही गठबंधन करने की शर्त जाहिर की, हालांकि इस दौरान उन्‍होंने ये नहीं बताया कि सम्‍माजनक सीट के आधार पर उनकी पार्टी को यूपी में कितनी सीटें लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मिलनी चाहिए। वहीं चंद्रशेखर आजाद ऊर्फ ‘रावण’ से भी मायावती ने किनारा किया था। साथ ही कई मुद्दों को लेकर भाजपा और उसकी सरकारों पर भी हमला बोला था।

यह भी पढ़ें- बंगला छोड़ने से पहले मायावती ने मीडिया को दिखाया कोना-कोना, खोले ये राज