JK: आतंकी हमले में आठ जवान शहीद, पांच घायल दो आतंकी भी ढेर

बड़गाम
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा जिले में आज तड़के आतंकिया ने एक बड़ा हमला किया है। पुलिस लाइंस में हुए आतंकियों के इस हमले में आठ जवान शहीद हो गए। जबकि पांच घायल बताए जाते है। वहीं शहीद होने वाले जवानों में से चार सीआरपीएफ से जुड़े बताए गए हैं। सुरक्षाबल और पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को भी मार गिराया है। एक से दो आतंकियों के अभी छिपे होने की आशंका पर ऑपरेशन रात तक चल रहा था। इस हमले की जिम्‍मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने ली है। वहीं सावधानी के तौर पर इलाके की मोबाइल और इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- कुपवाड़ा में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, मेजर समेत तीन जवान शहीद, दो आतंकी ढेर

एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि आतंकियों के खिलाफ अभियान शुरू होने पर सुरक्षाबलों ने पुलिस लाइन में रह रहे करीब दो दर्जन परिवारों को वहां से निकाला ताकि बंधक बनाए जाने की स्थिति पैदा नहीं हो। हालांकि दो विशेष पुलिस अधिकारी अब भी लापता हैं।

यह भी पढ़ें- पाक से सलाहुद्दीन का कबूलनामा, करवाएं हैं भारत में आतंकी हमले, अब निशाने पर सुरक्षा बल

वहीं श्रीनगर स्थित चिनार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल जे एस संधू ने पत्रकारों से कहा कि आज तड़के आतंकवादी पुलवामा के जिला पुलिस लाइन में प्रवेश करने के बाद पारिवारिक क्वार्टर में घुस गए। वहां कई परिवार रहते हैं। प्रारंभिक कार्रवाई में हम लोगों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल और सीआरपीएफ के दो कर्मियों को खो दिया।

यह भी पढ़ें- लश्‍कर के लिए काम करता था यूपी का आतंकी संदीप शर्मा पकड़ा गया, हड़कंप

इसे फिदायीन हमला बताते हुए एस संधू ने कहा कि आतंकवादी की तत्काल पहचान नहीं हो सकी है। जीओसी ने कहा कुछ पुलिसकर्मी अब भी पुलिस लाइन के एक ब्लॉक के भीतर है जहां बंधक बनाये जाने जैसी कोई स्थिति नहीं है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी इमारत से बाहर आया और अंधाधुंध गोलीबारी करने लगा। जिसे मौके पर ही मार गिराया गया।

यह भी पढ़ें- श्रद्धालुओं पर आतंकी हमले पर उद्धव ठाकरे का सवाल, क्‍या ट्रंप करेंगे रक्षा