अब राजधानी में बहनों की घर में गला रेतकर हत्‍या, परिचित पर शक

बहनों की घर में गला रेतकर हत्या
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर जुटी भीड़।

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। राजधानी में संगीन अपराधों का दौर मंगलवार को भी जारी है। इंदिरानगर में मां-बेटी की हत्‍या, गोमतीनगर में न‍कदी समेत लाखों की डकैती समेत अन्‍य मामलों में पुलिस हाथ-पैर ही मार रही थी कि आज सुबह पारा इलाके की राम‍ विहार कालोनी में दो सगी बहनों की घर में ही गला रेतकर बेरहमी से हत्‍या कर दी गई। घटना के समय परिवार के अन्‍य सदस्‍य बाहर गए हुए थे।

para double murder
जांच के बाद घर से निकलते आईजी व डीआईजी।

दोहरे हत्‍याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। आईजी ए सतीश गणेश, डीआईजी, एसएसपी समेत पुलिस व फारेंसिक टीम के अन्‍य अफसरों ने घटनास्‍थल पर पहुंचकर छानबीन की।

यह भी पढ़े- गोमतीनगर में रियल स्‍टेट कारोबारी के यहां असलहे से लैस बदमाशों ने डाली 23 लाख की डकैती

फिलहाल घटना में परिवार के ही किसी परिचित के शामिल होने के साथ ही लूट की आशंका भी जाहिर की जा रही है। पुलिस को मौके से खून से सने हुए कपड़े और एक मोबाइल फोन समेत अन्‍य चीजें मिली है। मोबाइल से काफी सारा डॉटा डिलीट किया गया था।

बहनों की घर में गला रेतकर हत्या
इसी मकान में दिया गया घटना को अंजाम।

मिली जानकरी के अनुसार सेना से अवकाश प्राप्‍त एलबी सिंह पत्‍नी रेनू, दो बेटी आरती (24), अंतिमा (17) व बेटे संतोष उर्फ गोलू के साथ रहते है। निर्माण कंपनी एलएंडटी में नौकरी करने के चलते संतोष सुबह ऑफिस चला गया था। ज‍बकि एलबी सिंह बिमार पत्‍नी को इलाज के लिए लेकर कमांड अस्‍पताल गए थे।

यह भी पढ़े- संपत्ति के लालच में मां, बहन की हत्‍या के बाद शव ठिकाने लगाने ले जा रहा युवक पकड़ा गया

करीब साढ़े नौ बजे वापस लौटने पर पति-पत्‍नी ने दोनों बेटियों को खून से लथपथ मरणासन अवस्‍था देखा तो उनकी रूह कांप गई। आरती और सोनम के गले समेत शरीर के अन्‍य हिस्‍सों पर भी धारदार हथियार से हमला किया गया था। इसके साथ ही पूरे घर में खून फैला हुआ था।

समझा जा रहा है कि हत्‍यारों के हमले से बचने के लिए दोनों ने खूब संघर्ष किया होगा, लेकिन खुद को बचान नहीं सकी। दंपत्ति ने किसी तरह से खुद को संभालते हुए घटना की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही घायल बेटियों को कमांड अस्‍पताल पहुंचाया। जहां डॉक्‍टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े- डॉयल 100 की बोलेरो ने युवक को मारी टक्‍कर, भर्ती, पुलिस ने कहा गाड़ी नंबर बताओ तब लिखेंगे FIR

पुलिस शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही आगे की कार्रवाई कर रही है। दिनदहाड़े कालोनी में निर्मम तरीके से हुए डबल मर्डर की जानकारी लगते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। अधिकतर लोग इसे पुलिस की नाकामी और लापरवाही का नतीजा बता रहे थे। घटना से खासकर महिलाओं में दहशत थी।

घर से सामान गायब नहीं होने और सामान बिखरा होने के चलते लोग अंदेशा जता रहे थे कि किसी करीबी ने बहनों की हत्‍या करने के बाद घटना को लूट का रूप देने के लिए सामान बिखर दिया होगा। जिससे कि पुलिस की जांच दूसरी ओर घूम जाए।

यह भी पढ़े- गोमतीनगर में संपत्ति विवाद में बेटे ने मां को सिर कूंचकर मार डाला, गोली लगने से खुद भी हुआ घायल

डीआईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि घर का सामान बिखरा हुआ था। साथ ही एलबी सिंह ने किसी से भी दुश्‍मनी की बात से भी मना किया है। इन परिस्‍थितियों में लूट की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ एसएसपी दीपक कुमार का मानना था कि घटना देखकर लग रहा है कि इसे किसी बदले की नीयत से अंजाम दिया गया है। मौके से मिले मोबाइल, कपड़ों समेत अन्‍य चीजों की जांच की जा रही है, जल्‍द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।