आसाराम, राधे मां, निर्मल समेत 14 बाबा फर्जी घोषित, अखाड़ा परिषद ने जारी की लिस्‍ट

फर्जी बाबा

आरयू वेब टीम। 

लगातार बाबाओं के चलते हिन्‍दु धर्म की हो रही बदनामी के बाद आज संगम नगरी इलाहाबाद में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने बड़ा कदम उठाया। फर्जी बाबाओं के समर्थकों की ओर से मिल रही धमकी के बाद भी आज परिषद ने राम रहीम, आसाराम, राधे मां समेत कुल चौदह बाबाओं की लिस्‍ट जारी करते हुए उन्‍हें फर्जी करार दिया। लिस्‍ट में महिला बाबा के रूप में इकलौता नाम सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां का शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- फर्जी बाबाओं के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले महंत को मिली जान से मारने की धमकी

श्री मठ बाघम्‍बरी गद्दी में अखाड़ा परिषद के अध्‍यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की अध्‍यक्षता में हुई बैठक के बाद कथित बाबाओं को फर्जी करार दिए जाने का प्रस्‍ताव पास हुआ। अखाड़ा परिषद की ओर से मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार 14 फर्जी बाबाओं की लिस्‍ट में नंबर एक पर आसाराम बापू उर्फ आशुमल शिरमलानी, दूसरे पर सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां, तीसरे पर सच्चिदानंद गिरि उर्फ सचिन दत्ता, चौथे पर बाबा राम रहीम उर्फ गुरुमीत सिंह (सच्चा डेरा), बाबा ओम उर्फ विवेकानंद झा, छठवें पर निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह, सातवें पर इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी, आठवें पर स्वामी असीमानंद, नौवें पर ऊं नम: शिवाय बाबा, 10वें पर नारायण साईं, 11वें पर रामपाल, 12वें पर आचार्य कुशमुनि, 13वें पर बृहस्पति गिरि और 14वें पर मलखान सिंह का नाम है।

यह भी पढ़ें- दुष्‍कर्मी राम रहीम को 20 साल की सजा, फैसला सुनते ही रोने लगा गुरमीत

बता दें कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में देश के प्रमुख 13 अखाड़े शामिल हैं, जिससे लाखों की संख्या में साधु-संत जुड़ें हैं। वहीं अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि काफी दिनों से फर्जी बाबाओं के द्वारा बलात्कार, शोषण और देश की भोली-भाली जनता को ठगने की खबरें आती रही हैं।

य‍ह भी पढ़ें- रामदेव ने कहा आतंकियों और माफियाओं से मोदी की जान को खतरा

कई बाबाओं के खिलाफ देश की अदालतें भी फैसला दे चुकी हैं। ऐसे में हिंदू धर्म और संत समाज की बदनामी होती है। इसलिए परिषद ने ये फैसला लिया है कि वह स्वयं फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी कर दे, ताकि जनता उनसे सचेत रहें। इसके बाद भी सूचियां बनाई जा रही है, जो जल्‍द ही जारी की जाएंगी।

यह भी पढ़ें- देसी घी पर GST लगने से नाराज हुए रामदेव ने कहा बढ़ जाएगी गोकशी