शर्मनाक तरीके से मुलायम को सपा अध्‍यक्ष पद से हटाकर प्रधानमंत्री बनाने का सपना दिखाने वाले अखिलेश ‘बुआ’ को क्‍या बनाएंगे

मुलायम मायावती

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री पद का उम्‍मीदवार बताने वाले अखिलेश यादव के बयान पर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने तीखा हमला किया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्‍ता मनीष शुक्‍ला ने अखिलेश से पूछा है कि वो बुआ मायावती को क्‍या बनाएंगे।

प्रदेश मुख्‍यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए मनीष शुक्‍ला ने कहा कि देश की राजनीति में चरखा दांव के लिए मशहूर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को आज उनके ही बेटे ने अपने दांव से चित कर दिया। जिन अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव को शर्मनाक ढंग से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाकर खुद को अध्यक्ष घोषित करा दिया हो, वही अखिलेश अब उन्‍हें प्रधानमंत्री बनाने का सपना दिखा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- जिन्ना का महिमामंडन बर्दाश्त नहीं, रिपोर्ट मिलते ही लेंगे एक्शन: योगी

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी से अखिलेश यादव की दोस्‍ती पर बात करते हुए प्रदेश प्रवक्‍ता ने कहा कि अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री बनाना चाहते है, वहीं उनके नए राजनैतिक मित्र राहुल गांधी भी  प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे। जबकि इन दोनों राजनैतिक दलों की राजनैतिक महत्वाकांक्षा जनता बखूबी समझ रही है। यह दोनों दल साथ भी रहेगें और दोनों अपने-अपने दल के राजनीतिक प्रधानमंत्री भी तय करेगें।

यह भी पढ़ें- तूफान पीड़ितों का हाल जानने योगी पहुंचे अस्‍पताल, डॉक्‍टरों को लगाई फटकार

साथ ही मनीष शुक्‍ला ने सवाल उठाते हुए कहा कि इन स्थितियों में अब अखिलेश यादव अपनी बुआ मायावती को क्या बनाएगें! मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री। भाजपा प्रवक्‍ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव महत्वाकाक्षाओं की पूर्ति के लिए झूठ बोलने लगे है। उत्तर प्रदेश की धरती पर सपा का अस्तित्व नगण्य हो गया है।

यह भी पढ़ें- जानें राजेंद्र चौधरी ने क्‍यों कहा योगी सरकार को दूसरे की योजनाओं पर लगाना पड़ता है अपना ठप्‍पा

मनीष शुक्‍ला इतने पर ही नहीं रुके उन्‍होंने आगे कहा कि अपने धुर विरोधी राजनीतिक दलों के आगे घुटने टेक कर गठबंधन कर अवसरवाद की राजनीति करने वाले अखिलेश आखिर किस आधार पर मुलायम सिंह यादव को बर्गला रहे है। यही काम अखिलेश यादव ने प्रदेश की जनता के साथ किया। सरकार में रहते समय जनता के कामों को भूला दिया जो वादे किये थे पूरे नहीं किए जिसकी वजह से जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का योगी सरकार पर तंज, कुत्‍तों से बच्‍चों को नहीं बचा पा रही एनकाउंटर वाली सरकार