जानें अखिलेश के साथ मंच पर आएं मुलायम ने कार्यकर्ताओं से क्‍या कहा

मुलायम अखिलेश
दिल्‍ली के मंच पर मुलायम सिंह यादव के साथ अखिलेश ।

आरयू बयूरो,

नई दिल्‍ली/लखनऊ। शिवपाल सिंह यादव के समाजवादी सेक्‍युलर मोर्चा बनाने के बाद रविवार को पहली बार सपा संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव के साथ मंच साझा किया। आज नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर सामाजिक न्याय, लोकतंत्र बचाओं और विकास यात्राओं के समापन के मौके पर मुलायम सिंह यादव के साथ  अखिलेश यादव मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- विश्‍वविद्यालयों में बवाल के लिए अखिलेश ने योगी सरकार को बताया जिम्‍मेदार, AU और LU के छात्रों के लिए कही ये बातें

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव ने भाजपा सरकारों पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि देशभर में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। जनता दुखी और परेशान है। उनकी मदद करने का काम समाजवादी करेंगे तभी देश और किसान मजबूत होगें। साथ ही सपा की तारीफ करते हुए मुलायम सिंह ने कहा कि इसकी करनी-कथनी में कोई भेद नही है। सपा नौजवानों की पार्टी है यह कभी बूढ़ी नही होगी।

यह भी पढ़ें- खजांची की हरि झंडी पर साइकिल दौड़ाएंगे अखिलेश, लोकसभा चुनावी अभियान की कुछ ऐसे होगी शुरूआत

सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने साइकिल यात्रियों को बधाई देते हुए कहा कि नौजवानों ने गाजीपुर से एक हजार किलोमीटर साइकिल यात्रा चलाकर ऐतिहासिक काम किया। जिस जंतर-मंतर पर हम लोग एकत्रित हैं इस स्थान पर लोग मांग करने आते है, जिससे कुछ के सपनें पूरे हो जाते है। सामाजिक न्याय यात्रा, लोकतंत्र बचाओं और विकास यात्राएं समाज की जरूरत है। लोकतंत्र में न्याय मिलना चाहिए, लेकिन इसमें समस्या आ रही है। समाजवादी इस अन्याय को दूर करने का काम करेंगे।

देश में सिमट गए रोजगार के अवसर

वहीं सरकार पर निशाना साधते हुए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में रोजगार के अवसर सिमट गए हैं। नोटबंदी, जीएसटी से अर्थव्यवस्था कमजोर हुई है। कालाधन वापस लाने के नाम पर भाजपा ने जनता को गुमराह किया है। प्रधानमंत्री का नौजवानों को पकौड़ा और नाले की गैस से चाय बनाकर रोजगार की बात करना हास्यास्पद है।

यह भी पढ़ें- बोले अखिलेश, युवाओं को नौकरी नहीं देना चाहती योगी सरकार, परीक्षा के समय पेपर भी हो जाते हैं लीक

कार्यक्रम को सपा महासचिव रामगोपाल यादव और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी समेत सपा के अन्‍य दिग्‍गजों ने संबोधित किया। इस दौरान सपा के दिग्‍गज नेताओं में रवि वर्मा, विशम्भर प्रसाद निषाद, नरेश उत्तम पटेल, धर्मेन्द्र यादव, तेजप्रताप यादव, सुरेंद्र नागर, नीरज शेखर, अक्षय यादव, प्रवीण निषाद, ओमप्रकाश सिंह, बलवंत सिंह रामूवालिया, आरके चौधरी, केके सिंह, रामवृक्ष यादव, अतुल प्रधान, सुनील सिंह साजन, डॉ. राजपाल कश्यप, डा. संग्राम यादव, संतोष यादव, राजेश यादव, संजय लाठर, कमाल अख्तर, राधेमोहन सिंह, राजीव राय, अनुराग भदौरिया, विकास यादव, गौरव दुबे, बृजेश यादव, प्रदीप तिवारी, मो. एबाद, दिग्विजय सिंह ‘देव‘ अभिषेक यादव, चन्द्रशेखर चौधरी के अलावा हजारों सपाई मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- फिर सामने आया शिवपाल का मुलायम प्रेम, ससेमो का अध्‍यक्ष हीं नहीं मैनपुरी से चुनाव भी चाहते हैं लड़ाना