अखिलेश ने कहा, भाजपा के प्रचार में उलझे तो बिगड़ जाएगा आने वाली पीढ़ियों का भविष्य

कोरोना संकट

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। सपा मुख्‍यालय पर आज आयोजित एक कार्यक्रम में सपा अध्‍यक्ष ने कहा कि भाजपा साजिशों की पार्टी है। वह समाजवादी नेताओं के विरूद्ध कुछ भी साजिश कर सकती है। गरीबों और भूखों को दिमाग से पराजित करने की योजना भाजपा की है। इससे सावधान रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर बोले अखिलेश, देश ने खो दिया लोकप्रिय नेता

हमला जारी रखते हुए अखिलेश बोले कि भाजपा ने देश को अनावश्यक मुद्दों पर उलझा दिया है। हमें भाजपा के बहकावे में नहीं आना है, क्योंकि भाजपा के प्रचार में उलझ गए तो आने वाली पीढ़ियों का भविष्य बिगड़ जाएगा। अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी मांग है कि विकास देश के काम आए। गरीबी मिटनी चाहिए, बेकारी दूर हो और भुखमरी समाप्त हो। यही भाजपा से बुनियादी झगड़ा है।

जनगणना के आधार पर होनी चाहिए अवसर व अधिकार की व्‍यवस्‍था

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जनगणना के आधार पर सभी के लिए न्याय, अवसर, अधिकार और सम्मान की व्यवस्था होनी चाहिए। समाजवादी पार्टी अपनी सरकार में विभिन्न जातियों की आनुपातिक भागीदारी सुनश्चित करने का काम करेगी। सामाजिक न्याय की अवधारणा को समाजवादी ही आगे बढ़ाएंगे क्योंकि वही इसके लिए संघर्षरत रही है। समाजवादी पार्टी ने सामाजिक भागीदारी के लिए जनयात्रा शुरू की थी।

पिछड़ों को और पिछड़ा बनाने का षड़यंत्र रच रही है बीजेपी

अखिलेश ने हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सिर्फ सत्‍ता के लिए पिछड़ों की बात करती है, लेकिन भाजपा पिछड़ों को और पिछड़ा बनाए रखने का षड़यंत्र रच रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की राजनीति बांटो और राज करों की है। मोदी और योगी सरकार में जनता की कोई सुनवाई नहीं। जनहित का एक भी कार्यक्रम जनता तक नहीं पहुंचा हैं। समाजवादी पार्टी उनकी वैमनस्य की राजनीति का मुकाबला करने के लिए कटिबद्ध है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश के होटल पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, राज्‍य सरकार से भी मांगा जवाब

इस मौके पर सपा के वरिष्‍ठ नेता अहमद हसन, राजेंद्र चौधरी, नरेश उत्तम पटेल, जानकी पाल अयोध्या पाल, राकेश पाल, विजय बहादुर पाल, अरविंद कुमार सिंह समेत अन्‍य दिग्‍गज व कार्यकर्ता मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- सामाजिक न्‍याय के लिए अंबेडकर और लोहिया के रास्‍ते पर बढ़ना होगा आगे: अखिलेश