अखिलेश को फिर याद आए गुजरात के गधे, कहा हम इनके बारे में बात नहीं करना चाहते

लाल बिहारी यादव
अखिलेश यादव। (फाइल फोटो)।

आरयू वेब टीम।

मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने आज बहराइच में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विरोधियों पर खुलकर हमला बोला। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि आप गुजरात के गधों को जानते नहीं है। इस पर जवाब देते हुए सीएम बोले कि हम गधों पर बात ही नहीं करना चाहते। हम सिर्फ विकास और काम पर बात करने के लिए चुने गए हैं।

बता दें कि हाल ही में अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निशाना साधते हुए हुए एक चुनावी जनसभा में कहा था कि वह सदी के महानयक से कहेंगे कि गुजरात के गधों का प्रचार न करें। जिसके बाद लगातार गुजरात के गधे चर्चा में बने हुए हैं।

सपा कांग्रेस के गठबंधन का महत्‍व बताते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि साइकिल पर कांग्रेस का हाथ लग जाने से अब इसकी स्‍पीड और तेज हो गई। साइकिल की रफ्तार देखकर कुछ नेता जनता को बहकाने के लिए उल्‍टी-सीधी बयानबाजी कर रहे हैं। हालांकि जनता उनके बहकावें में इस बार नहीं आने वाली है।

उन्होंने कहा कि बहराइच जिले में 90 हजार गरीबों को समाजवादी पेंशन से जोड़ा गया है। आने वाले समय में बहराइच समेत प्रदेश का कोई भी गरीब इस पेंशन से नहीं छूटेगा। मंहगाई को देखते हुए पेंशन भी पांच सौ से बढ़ाकर इस बार एक हजार दी जाएगी।

सपा के पांच सालों में किए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि जनता को समाजवादियों पर भरोसा है। सपा सरकार की एंबुलेंस पर भरोसा है। 108 और 102 एंबुलेंस कुछ ही मिनट में लोगों तक पहुंच जाती है। बिजली की व्यवस्था भी पहले से और बेहतर की गई है। अभी गांव में 14 से 16 घंटे पहुंच रही है। आगे पूरे 24 घंटे बिजली दी जाएगी।

भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अच्‍छे दिनों का नारा हमारा नहीं था। बीजेपी का था, इन्होंने अच्छे दिन के बहाने लाइन में खड़ा कर दिया। पुराने सब पांच सौ और हजार रुपये के नोट जमा करा लिया।

चुनाव से पहले बीजेपी ने कहा कि सभी के खाते में 15 लाख रुपये जमा कराएंगे पर ऐसा नहीं किया। नरेन्‍द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता आज तक इनके मन की बात नहीं समझ पाई। अब लोग पूछ रहे है मन की बात करने वाले प्रधानमंत्री आखिर कब काम की बात करेंगे।

हमनें पीएम से कहा है कि कब करोगे काम की बात, यह बताओ। प्रधानमंत्री झूठे वादे करते हैं वह गंगा मईया की कसम खाकर बताएं कि आखिर बनारस को 24 घंटे बिजली कौन दे रहा है।

बसपा पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बुआ जी ने कई बार भाजपा के साथ रक्षाबंधन मनाया है। इस बार वह लड़ाई में नहीं है। पत्‍थरों की सरकार बनाने वाली सिर्फ हवाई बातें ही कर रही है।