अकीदत के साथ अदा की गयी ईद की नमाज, राज्‍यपाल, डिप्‍टी सीएम और पूर्व सीएम ने ईदगाह पहुंच दी बधाई, देखें तस्‍वीरें

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। देश भर के साथ ही शनिवार को सूबे की राजधानी लखनऊ में भी ईद का त्‍यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आज लखनऊ की तमाम मस्जिदों के अलावा विभिन्‍न ईदगाहो में भी ईद की नमाज अकीदत के साथ अदा कर लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी। ऐशबाग ईदगाह में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने लोगों को नमाज अदा कराई।

ईद की नमाज

वहीं आज सुबह ही बधाई देने यूपी के राज्यपाल रामनाईक, उप मुख्‍यमंत्री दिनेश शर्मा, पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के अलावा महंत देव्‍या गिरी, कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी भी ऐशबाग ईदगाह पहुंची।

ईद की नमाज

दूसरी ओर बड़े इमामबाड़े में मौलाना कल्बे जव्वाद ने ईद की नमाज अदा कराई। यहां राज्यपाल व डिप्टी सीएम ने पहुंच कर लोगों को मुबारकबाद दी। वहीं टीले वाली मस्जिद पर मौलाना फजलुल मन्नान ने ईद की नमाज पढ़ाई। यहां भी अखिलेश यादव समेत तमाम नेताओं ने पहुंचकर लोगों को ईद की बधाई दी।