नहीं रही तमिलनाडु की अम्‍मा, अपोलो अस्‍पताल में रात 11:30 बजे निधन

cm jailalita dead

आरयू वेब टीम।

तमिलनाडु की मुख्‍यमंत्री और अम्‍मा कही जाने वाली जयललिता का निधन हो गया। चेन्‍नई स्थित अपोलो के डॉक्‍टरों ने रात लगभग सवा बारह बजे यह जानकारी मीडिया को दी। डॉक्‍टरों के अनुसार जयललिता ने सोमवार की रात साढ़े ग्‍यारह बजे अंतिम सांस ली।

बेहद लोकप्रिय मुख्‍यमंत्री के मौत की खबर लगते ही तमिलनाडु में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनके समर्थकों का भारी हुजूम अस्‍पताल के बाहर जमा हो गया। करीब 68 वर्षीय जयललिता को ढाई महीने पहले अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था।

रविवार की रात हालत बिगड़ने पर अपोलो और एम्‍स के स्‍पेशल डॉक्‍टरों का प्रयास भी उनका जीवन नहीं बचा सका। मुख्‍यमंत्री के मौत की खबर के बाद तमिलनाडु में सात दिन का राजकीय शोक की घोषणा की गई है। निधन की जानकारी के बाद राज्‍य में हाई एलर्ट भी जारी कर दिया गया। फिलहाल लोगों के दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को चेन्‍नई के राजाजी हॉल में रखा गया है।

देर रात पनीरसेल्‍वम बने मुख्‍यमंत्री

जय‍ललिता की मौत के बाद देर रात एआईएडीएमके के विधायकों ने पनीरसेल्‍वम को अपना मुख्‍यमंत्री चुना। तमिलनाडु के राज्‍यपाल ने रात करीब डेढ़ बजे उन्‍हें सीएम पद की शपथ दिलाई। हालांकि जयललिता के निधन से पहले ही पार्टी के हेडक्‍वार्टर में उनके उत्‍तराधिकरी के लिए विधायकों ने बैठक शुरू कर दी थी।