किदारी सर्वेश्‍वरा राव
टीडीपी विधायक व पूर्व विधायक।

आरयू वेब टीम।

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम जिले के अराकू घाटी में रविवार को दिनदहाड़े नक्‍सलियों ने खूनी खेल खेला है। अराकू में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने जा रहे तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के नेता और अराकू विधायक किदारी सर्वेश्‍वरा राव व पूर्व विधायक सिवेरी सोम की  नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना से दोनों नेताओं के समर्थकों में रोष व्‍याप्‍त हो गया है।

यह भी पढ़ें- NDA से अलग हुई TDP ने BJP का मतलब बताया जनता ब्रेक प्रॉमिस, अविश्‍वास प्रस्‍ताव का ऐलान

बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओवादी) ने थुटांगी गांव के पास उन पर हमला किया था। जिसमें राव के पर्सनल असिस्‍टेंट की भी मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार दोनों नेताओं को पहले से ही माओवादियों की ओर से जान से मारने की धमकी मिलती रही थीं।

यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश के सीएम का दावा भाजपा के साथ नहीं होते तो 15 सीटें और जीतते

उल्‍लेखनीय है कि किदारी सर्वेश्‍वरा राव 2014 में युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस (वाइएसआर कांग्रेस) पार्टी के टिकट पर अकारू में विधायक चुने गए थे। अकारू विधानसभा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। उन्होंने टीडीपी के सिवेरी सोम को हराया था। हालांकि, 2016 में राव खुद टीडीपी में शामिल हो गए थे।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में BJP के बूथ अध्‍यक्ष की बेरहमी से हत्‍या के बाद पेड़ से लटकती मिली लाश, मौके पर पहुंचे सांसद