बेनामी संपत्ति: लालू के दिल्‍ली NCR  के 22 ठिकानों पर आयकर का छापा

Lalu Yadav

आरयू वेब टीम।

एक हजार करोड़ रुपये के बेनामी लैंड डील मामले में लालू प्रसाद और उनके बेटों के दिल्ली, गुड़गांव सहित 22 ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की गई। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पूर्वाहन 11 बजे तक कई अन्‍य जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई जारी थी। बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद और उनके बेटों के दिल्ली, एनसीआर और गुरुग्राम के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई चल रही है, जो एक हजार करोड़ के बेनामी लैंड डील पर बतायी जा रही है।

यह भी पढ़े-  सुप्रीमो कोर्ट ने दिया लालू को झटका, चारा घोटाला मामले में चलेगा साजिश रचने का केस

उल्‍लेखनीय है कि अभी हाल में बिहार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू के परिवार पर बेनामी संपत्ति रखने का आरोप लगाते हुए कई कागजात पेश किए थे।

यह भी पढ़े-  अगर मैं वाड्रा हूं तो क्या सुशील मोदी हैं प्रियंका: लालू यादव

सुशील ने लालू परिवार पर राजधानी पटना सहित, नयी दिल्ली में हजार करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति और जमीन खरीदने का आरोप लगाया था। जिसके तहत लालू पर रेल मंत्री रहते हुए कई फर्जी कंपनियों के माध्यम से कालाधन बनाने के आरोप लगाने के साथ ही जांच की भी मांग की थी।

यह भी पढ़े- सुशील मोदी के भ्रष्‍टाचार के आरोप को लालू ने किया खारिज

सुशील मोदी ने कत्याल परिवार से कौड़ी के भाव जमीन लेकर उसे करोड़ों में बेचने और पैसा  बनाने का भी आरोप लगाया था। इस मामले को लेकर पटना हाइकोर्ट में एक जनहित याचिका भी दायर हो चुकी है।

यह भी पढ़े- RSS के मुकाबले तेज प्रताप ने बनाया DSS