ग्‍वालियर: AP एक्‍सप्रेस की चार बोगियों में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे यात्री, देखें वीडियो

एपी एक्स‍प्रेस में आग
ट्रेन में आग लगने के बाद वहां मौजूद यात्री।

आरयू वेब टीम। 

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के बिरला नगर पुल के पास आंध्रा एक्सप्रेस की चार बोगियों में आज पूर्वाहन आग लगने से हड़कंप मच गया। हादसे के समय बोगियों में 37 डिप्टी कलेक्टर भी मौजूद थे, हालांकि समय रहते सभी यात्रियों को सकुशल ट्रेन से बाहर निकाल लिया गया है। हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। जबकि हादसे में अनगिनत लोगों का सामान भी जल गया।

घटना के विषय में जिला पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया कि नई दिल्ली से विशाखापत्तनम जा रही ट्रेन नंबर 22416 एपी एक्सप्रेस के दो एसी कोच बी6 और बी7 में आज करीब पौने बजे आग लग गयी। उन्होंने बताया कि ट्रेन के सभी यात्री सकुशल हैं तथा सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारकर बसों से ग्वालियर लाया गया है। वहीं सूचना मिलते ही तुरंत दमकल की छह गाड़ियों ने मौके पर पहुंच काफी मश्‍क्‍कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक चारों बोगियां पूरी तरह से जल चुकी थी।

यह भी पढ़ें- फिर ट्रेन हादसा, दिल्‍ली में बेपटरी हुई जम्‍मू-राजधानी एक्‍सप्रेस की बोगी

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिस बोगी में आग लगी उसमें 37 डिप्टी कलेक्टर मौजूद थे, वह सभी ट्रेनिंग करके लौट रहे थे। घटना के विषय में यात्रियों ने मीडिया को बताया कि ट्रेन के अंदर मौजूद आग बुझाने के साधनों का उपयोग किया गया, लेकिन आग नहीं बुझी और बढ़ती चली गई। वहीं लोगों ने अपनी जान तो बचा ली पर बहुत सारे लोगों के सामान आग में जलकर राख हो गए।

रेलवे बोर्ड के प्रचार निदेशक वेद प्रकाश ने मीडिया को बताया कि ट्रेन के छह कोचों को अलग कर दिया गया और इसे ग्वालियर के लिए भेज दिया गया है। आग कैसे लगी इसके लिए जांच कर आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। वहीं आग लगने से दिल्‍ली व मुंबई रूट भी प्रभावित है।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली जा रही महाकौशल एक्‍सप्रेस महोबा में दुर्घटनाग्रस्‍त, 50 यात्री घायल, आतंकी साजिश की आशंका