अपराध मुक्‍त प्रदेश के वादे को पूरा कर रही योगी सरकार: मनीष शुक्‍ला

अपराध मुक्त प्रदेश
मनीष शुक्ला।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। प्रदेश मे हो रहे ताबड़तोड़ एनकाउंटर को आज भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश को अपराध मुक्‍त करने वाले वादे को पूरा करने से जोड़ा है। वहीं विरोधी दलों पर अपराध को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्‍ता मनीष शुक्ला ने सोमवार को कहा कि यूपी में बसपा, सपा और कांग्रेस ने मिलकर अपराध और भ्रष्टाचार का कॉकटेल बीते 14 सालों से बनाया है। जिसकी वजह से प्रदेश में भय का वातावरण बन गया था। योगी सरकार आते ही पुलिस एवं जांच एजंसियों की कार्यवाहियों से लगातार अपराधी या तो सलाखों के पीछे हैं या एनकाउंटर में मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें- 12 घंटें में सात एनकाउंटर कर UP पुलिस ने लाख रुपए के ईनामी समेत दो बदमाशों को किया ढेर, AK-47 भी बरामद

पुलिस बरपा रही अपराधियों पर कानून का कहर 

अपने एक बयान में प्रदेश प्रवक्‍ता ने एटीएस और यूपी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा कि योगी सरकार के एक साल में संस्थागत अपराध और भ्रष्टाचार पर रोक लगी है। पुलिस पहले सपा और बसपा द्वारा संरक्षित अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए हिचकिचाती थी, लेकिन अब यही पुलिस अपराधियों पर कानून का कहर बरपा रही है। वजह साफ है कि सरकार जिस अपराधमुक्‍त वादे के साथ सत्ता में आयी थी उसका योगी सरकार अक्षरशः पालन करा रही है।

यह भी पढ़ें- लश्‍कर के आतंकी फंडिंग का भण्‍डाफोड़ कर UP ATS ने 10 को किया गिरफ्तार

मनीष शुक्‍ला ने कहा कि योगी सराकर द्वारा बनाये जा रहे सकारत्मक माहौल के ही चलते आज दुनिया भर के शीर्ष उद्यमियों ने उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए कदम बढ़ाए हैं। वहीं जनता में भी अपराधियों के प्रति अब दहशत नहीं रह गयी

यह भी पढ़ें- अपराधियों पर कार्रवाई से सपा को हो रही तकलीफ लेकिन योगी सरकार जनता की पीड़ा दूर करने के लिए हैं संकल्पित- BJP