कश्‍मीर में CRPF कैंप पर आतं‍की हमला, जवान घायल

बांदीपुरा में सुरक्षाबलों
फाइल फोटो

आरयू वेब टीम।

जम्‍मू कश्‍मीर में शनिवार की सुबह हुए आतंकी हमले और पाक की ओर से गोलीबारी के बाद बीती रात एक बार फिर पुलवामा जिले के तराल इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के शिविर को निशाना बनाया। सीआरपीएफ कैंप में हुए इस आतंकी हमले में एक जवान गंभीर रुप से घायल हो गया है।

यह भी पढ़े- बुरहान की बरसी पर आतंकी हमला, तीन जवान घायल, पाक फायरिंग में पत्‍नी समेत जवान की मौत

पुलिस के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि बीती रात तराल कस्बे के अरिबल में स्थित  सीआरपीएफ शिविर पर आतंकवादियों ने यूबीजीएस ग्रेनेड दागे। ग्रेनेड के विस्फोट के कारण सीआरपीएफ का एक कांस्टेबल गंभीर रुप से घायल हो गया।

यह भी पढ़े- कुपवाड़ा में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, मेजर समेत तीन जवान शहीद, दो आतंकी ढेर

उसे साथियों की सहायता से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हांलाकि इस हमले के जिम्‍मेदारी अभी तक किसी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है।

यह भी पढ़े- सेना ने हिजबुल कमांडर सबजार समेत आठ आतंकी को किया ढेर