अटॉर्नी जनरल का यू टर्न जजों के बीच नहीं सुलझा है विवाद

बिल्डर-बायर एग्रीमेंट

आरयू वेब टीम। 

तमाम अटकलों के बाद आज साफ हो गया है कि सुप्रीम कोर्ट विवाद अभी थमा नहीं है। ऐसा खुद अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि न्यायिक संकट नहीं सुलझा है और इसके दो से तीन दिनों में पूरी तरह सुलझने की उम्मीद है। वहीं इससे पहले सोमवार को अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के जजों के बीच का विवाद समाप्त हो गया है। कोर्ट में सारे काम रूटीन के अनुसार होंगे।

वहीं दूसरी ओरर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने भी मीडिया से कहा कि सुप्रीम कोर्ट में संकट का समाधान इस हफ्ते के अंत तक होने की उम्मीद।

यह भी पढ़ें- देश के इतिहास में पहली बार मीडिया के सामने आएं सुप्रीम कोर्ट को जजों ने कहा खत्म हो जाएगा लोकतंत्र

बता दें कि सोमवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) दीपक मिश्रा ने महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई के लिए पांच सदस्यीय संविधान पीठ का गठन किया है। इस पीठ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीजेआई पर आरोप लगाने वाले न्यायमूर्ति जे चेलमेश्वर, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एम बी लोकुर और न्यायमूर्ति कुरियन जोसफ में से किसी का नाम पांच जजों की संविधान पीठ के सदस्यों में नहीं है।

यह भी पढ़ें- आधार कार्ड पर ममता को SC से झटका, आम नागरिक की तरह करें याचिका

आधिकारिक जानकारी के अनुसार पांच न्यायाधीशों की पीठ में सीजेआई दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए के सीकरी, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति अशोक भूषण शामिल हैं। यह संविधान पीठ 17 जनवरी से कई महत्वपूर्ण मामलों पर सुनवाई शुरू करेगी।

यह भी पढ़ें- गोरक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों पर SC सख्‍त कहा, हर राज्‍य में तैनात हो नोडल अफसर