अखिलेश का योगी सरकार पर हमला, बेहद निंदनीय है बीएड टीईटी अभ्‍यर्थियों पर बर्बर लाठीचार्ज कराना

प्रदूषित राजनीतिक पर्यावरण
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। बीएड टीईटी 2011 के अभ्‍यर्थियों की नियुक्ति अब राजनीतिक मोड़ पर पहुंच रही है। राजधानी में मंगलवार को नियुक्ति की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है।

सपा अध्‍यक्ष ने आज अपने एक बयान में कहा कि नियुक्ति की जगह शासन के इशारे पर पुलिस द्वारा महिला व पुरुष अभ्यर्थियों पर बर्बर लाठीचार्ज करना बेहद निंदनीय है। योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार जहां एक ओर नौजवानों को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल है।

यह भी पढ़ें- नौकरी के लिए सड़कों पर उतरे B.ed TET अभ्‍यर्थियों पर लाठीचार्ज, जवाबी पत्थरबाजी में पुलिसकर्मी भी चोटिल

वहीं दूसरी ओर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे बीएड टीईटी के अभ्यर्थियों के साथ अमानवीय व्यवहार कर रही है। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार को अभ्यर्थियों की मांग पर विचार कर उनकी समस्या का अविलंब निराकरण करना चाहिए था, न कि उनपर निर्दयतापूर्ण लाठी चलवाकर घायल करवा देना।

यह भी पढ़ें- नहीं मिले योगी तो भड़के बीएड टीईटी अभ्यर्थियों ने आरपी सिंह से भी मिलने से किया मना, शर्त भी रखी

अखिलेश ने ये भी कहा कि छात्रों-नौजवानों के रोजगार की दिशा में योगी सरकार का रवैया बेहद संवेदनशून्य है। उसकी कार्यप्रणाली से साफ हो रहा है कि बेरोजगारी दूर करना बीजेपी सरकार की प्राथमिकता में ही नही है। जबकि समाजवादी सरकार में जो नियुक्तियां हुई थी उनमें भी भाजपा सरकार अड़गेबाजी कर रही है।

यह भी पढ़ें- वादा याद दिलाने और नाराजगी जताने पर भाजपा अध्‍यक्ष ने B.ed TET के अभ्‍यर्थियों से कह दी ये बड़ी बात