बाढ़ प्रभावित केरल को सीएम योगी ने की 15 करोड़ देने की घोषणा

केरल में बाढ़

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। केरल में हो रही भारी बारिश और बाढ़ पीड़ितों के लिए अब योगी सरकार भी आगे आयी है। शनिवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बाढ़ पीड़ितों के प्रति सहानभूति जतायी है। सीएम ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 15 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें- भारी बारिश और भूस्खलन से केरल में 20 लोगों की मौत, बंद की गई कोच्चि हवाई अड्डे पर विमानों की लैंडिंग

साथ ही सीएम ने आज केरल में राहत सामग्री और जरूरी दवाएं भेजने के भी निर्देश दिये हैं। इसके अलावा योगी ने स्वयंसेवी संस्थाओं एवं समाजसेवियों से भी केरल के लोगों की बढ़-चढ़कर मदद करने की अपील की है। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार एवं उत्तर प्रदेश की जनता केरलवासियों के साथ है।

यह भी पढ़ें- केरल में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए राहुल ने किया PM को फोन

बताते चलें कि केरल में आयीं बाढ़ और भारी बारिश ने इन दिनों वहां भारी तबाही मचायी है। हर ओर जल प्रलय जैसे हालात हैं। इस आपदा के चलते जहां अब तक तीन सौ से ज्‍यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं लाखों लोग बेघर हो चुके हैं। इस आपदा की घड़ी में केंद्र सरकार के अलावा कई प्रदेशों की सरकारें भी केरल की सहायता के लिए आगे आयीं हैं।

यह भी पढ़ें- बाढ़ ग्रस्त केरल को 500 करोड़ रूपये की अंतरिम राहत देने का प्रधानमंत्री ने किया ऐलान