बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता करने के साथ ही मुआवजा भी दें योगी सरकार: कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। कांग्रेस ने आज योगी सरकार पर निशाना साधते हुए बाढ़ पीडि़तों की समुचित सहायता नहीं करने का आरोप लगाया है, इसके साथ ही गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जान गंवाने वाले सैकड़ों बच्‍चों की मौत से लोगों का ध्‍यान नहीं भटकाने की भी नसीहत दी है।

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्‍ता कृष्णकान्त पाण्डेय ने अपने एक बयान में कहा कि बाढ़ के कहर से उत्‍तर प्रदेश के करीब 28 जिलें प्रभावित है। लाखों की संख्या में परिवार बेघर हो गए हैं और हजारों की संख्या में गांव बाढ़ की चपेट में हैं। साथ ही बड़ी संख्‍या में लोगों की मौत हो चुकी है। बाढ़ से प्रभावित लोग खुले आसमान में जीने को मजदूर है जबकि उनके पशुओं की मौत हो चुकी है और हजारों एकड़ कृषि जलमग्न हो गयी है। खुले आसमान के नीचे जीवन बसर करने वाली जनता अब भोजन, पानी और चिकित्सा के लिए त्राहि-त्राहि कर रही है।

यह भी पढ़ें- BRD हादसा: योगी सरकार की सदबुद्धि के लिए रामधुन गा रहे कांग्रेसी फिर गिरफ्तार, देखें वीडियो

प्रदेश प्रवक्‍ता ने कहा कि इतना कुछ होने के बाद भी राहत के नाम पर भारतीय जनता पार्टी के संवेदनहीन लोग थोड़ी सी राहत सामग्री के साथ फोटो खिंचाकर मार्केटिंग करने का काम बखूबी कर रहे हैं।

कृष्‍णकांत पाण्‍डेय ने आगे कहा कि भीषण बाढ़ के साथ ही गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई सैंकड़ों बच्‍चों की दर्दनाक मौत से जनता का ध्यान हटाने के लिए योगी सरकार तरह-तरह के हथकण्डे अपना रही है। जो सरासर गलत है।

प्रदेश प्रवक्‍ता ने मांग करते हुए अपने बयान में कहा कि योगी सरकार हथकंडे अपनाना छोड़कर तत्काल बाढ़ प्रभावित जनपदों में आपदा घोषित कर वहां के किसानों की बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दें। इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित लोगों के सभी प्रकार के सरकारी व सहकारी कर्जों को माफ करतें हुए आपदा के चलते जान वाले लोगों के परिजनों और बेघर हुए लोगों को मुआवजा दें।

यह भी पढ़ें- BRD हादसा: योगी के इस्‍तीफे की मांग को लेकर विधानसभा घेरने जा रहे कांग्रेसी गिरफ्तार, राजबब्‍बर को बस में ठूंसकर ले गई पुलिस