पहली बार सामने आईं ओसामा की मां ने कहा बचपन में शर्मिला और अच्छा बच्चा था लादेन

ओसामा बिन लादेन की मां
फोटो साभार। 'द गार्जियन'

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। 

कभी आतंकवाद का सबसे बड़ा चेहरा माने जाने वाले अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन की मौत के सात सालों बाद उसकी मां आलिया घानेम ने पहली बार मीडिया से बातचीत कर ओसामा के बारे में कई बातें बतायी हैं।

आलिया घानेम ने सऊदी अरब के जेद्दा स्थित अपने पुश्‍तैनी मकान में ब्रितानी न्‍यूज पेपर ‘द गार्जियन’ को दिए एक इंटरव्‍यू में बताया कि ओसाम बचपन में शर्मिला और ‘अच्छा बच्चा’ था। ओसामा उनसे बहुत प्‍यार करता था।

यूनिवर्सिटी में ‘ब्रेनवॉश’ के बाद बदली सोच

मगर यूनिवर्सिटी में ‘ब्रेनवॉश’ करके उसकी सोच बदल दी गयी। पढ़ाई करते समय उनका बेटा ‘मुस्लिम ब्रदरहुड संगठन’ के संपर्क में आ गया था जो कि उस समय एक तरह का पंथ बन गया था।

20 साल के बाद बदला लादेन

उन्‍होंने इंटरव्‍यू में बताया कि बिन लादेन जब करीब तीन साल का था तो उसके पिता मोहम्मद बिन अवाद बिन लादेन से उन्‍होंने तलाक ले लिया था। करीब 20 साल की उम्र में भी ओसामा काफी मजबूत, प्रेरित और पवित्र था, लेकिन बाद में वह बदल गया।

शुरू में होता था गर्व और फिर..

1980 के दशक के शुरुआती सालों में ओसामा रूस के कब्जे के खिलाफ लड़ने अफगानिस्तान पहुंचा। घानेम ने बताया, ‘शुरुआती दिनों में ओसामा से जो भी मिलता था, वह उसका सम्मान करता था। शुरू में, हमें उसपर बहुत गर्व होता था। यहां तक कि सऊदी सरकार भी उसके संग बहुत अच्छे संबंध रखती थी और फिर सबके सामने आया ‘ओसामा द मुजाहिद’।’

आखिरी बार अफगानिस्‍तान में गया था देखा

अमेरिका पर हुए हमले के बारे में बात करते हुए घानेम ने कहा कि उन्होंने आखिरी बार साल 1999 में लादेन को अफगानिस्‍तान में देखा था। शुरू में वह सोवियत सेनाओं से लड़ने के लिए अफगानिस्‍तान गया था, मगर साल 1999 तक तक उसकी पहचान पूरी दुनिया में संदिग्ध चरमपंथी की बन गई थी। यह अमेरिका में हुई 9/11 की घटना से दो साल पहले की बात है।

नहीं बनने देना चाहते थे जिहादी लड़ाका

वहीं आलिया से पूछा गया कि जब उन्हें अपने बेटे के जिहादी लड़ाका बनने का पता चला तो उन्हें कैसा लगा। इसके जवाब में उन्होंने न्‍यूज पेपर को बताया, “हम बहुत ज्‍यादा परेशान हो गए थे। मैं ऐसा कतई नहीं होने देना चाहती थी। वो कैसे सब बर्बाद कर सकता था।

अमेरिका पर हमले के बाद घर के सदस्‍यों को लादेन पर आ रही शर्म

इंटरव्‍यू के दौरान मौजूद बिन लादेन के दो भाई हसन और अहमद भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि जब उन्हें 9/11 हमलों में ओसामा की भूमिका होने का पता चला तब वे सन्न रह गए थे। घर के हर छोटे-बड़े सदस्य को उनपर शर्म आ रही थी। सऊदी सरकार ने परिवार के लोगों से पूछताछ की और उनके आने-जाने पर पाबंदियां लगा दी गई थीं।

आज भी ओसामा को हमले के लिए जिम्‍मेदार नहीं मानती मां

भाई ने आगे कहा कि हम सब लोग जानते थे कि हमें इसके भयानक नतीजे भुगतने होंगे। हमारे परिवार के सभी सदस्य दुनिया में जहां भी थे, वहां से सऊदी लौट आए थे। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मां 9/11 हमलों के 17 साल बाद भी ओसमा बिन लादेन के बजाय उनके साथ के लोगों को जिम्‍मेदार मानती है।

अंत में बताते चलें कि बिन लादेन का परिवार सऊदी अरब के सबसे प्रभावशाली परिवारों में से एक है। इस परिवार ने निर्माण से अकूत संपत्ति कमाई है।