दुकान बंद कर घर जा रहे बाप-बेटे पर फॉयर कर बदमाशों ने लूट लिए 15 लाख के गहने

लूट लिए 15 लाख के गहने
घटना के शिकार पिता-पुत्र।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। राजधानी में एक बार फिर पुलिस पर बदमाश हावी होते जा रहे हैं। बीकेटी में आज भाजपा नेता के चालक की हुई निर्मम हत्‍या के मामले में पुलिस हाथ-पैर ही मार रही थी कि शाम को मलिहाबाद इलाके में दुकान बंद कर घर जा रहे पिता-पुत्र पर फॉयर कर तीन बदमाशों ने करीब 15 लाख रुपए मूल्‍य के सोने-चांदी के गहने लूट लिए। बदमाशों की गोली से बचे बाप-बेटे ने घटना की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस लुटेरों की तलाश करने का दावा कर रही है।

बताया जा रहा है कि मलिहाबाद के अटेर गांव निवासी उमाशंकर सोनी की इलाके में ही स्थित ससपन चौराहे के पास आभूषणों की दुकान है। दुकान पर उमाशंकर के अलावा उनका बेटा सचिन सोनी भी बैठता है। रोज की तरह बाप-बेटे दुकान बंद करने के बाद दो बैगों में सोने-चांदी के गहने भरकर शाम करीब छह बजे मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें- BJP चेयरमैन पद के उम्‍मीदवार के ड्राइवर की BKT में बेरहमी से हत्‍या

तभी अंबर खेड़ा के पास घात लगाए बैठे बदमाशों ने उनपर फॉयर कर दिए। गोली चलने की आवाज सुनते ही पिता-पुत्र बाइक समेत गिर गए। इसी बीच पास की नहर से असलहे से लैस बदमाशों को निकलकर आता देख उमाशंकर और सचिन बाइक पर ही बैग छोड़कर भागने लगे। जिसके बाद बदमाश बैग उठाते है और उनका तीसरा साथी पल्‍सर बाइक से वहां पहुंच जाता है।

खुद को लुटता देख बाप-बेटे ने आवाज लगाकर बदमाशों का पीछा करना चाहा, लेकिन दोबारा बदमाशों को फॉयरिंग करता देख दोनों के कदम थम गए। सचिन सोनी ने बताया कि बैग में करीब तीन सौ ग्राम सोने और 15 किलों चांदी के गहने थे।

चोरी के डर से घर ले जाते थे गहने

पीडि़त ने बताया कि दुकान में गहने चोरी न हो जाए। इसी वजह से रोज वह गहने घर ले जाते थे और सुबह वापस दुकान पर ले जाकर दुकानदारी करते थे। इसके अलावा वापसी में अनहोनी से बचने के लिए भी वह दुकान जल्‍दी बंद करने के साथ ही रास्‍ता बदल-बदल कर घर लौटते थे। आज भी बाप-बेटे मुख्‍य सड़क की जगह नहर वाले रास्‍ते से घर जा रहे थे। तभी घात लगाकर बैठे बदमाशों ने घटना को अंजाम दे दिया। दूसरी ओर करीब छह गोलियां चलने के बाद पिता-पुत्र के सेफ रहने से समझा जा रहा है कि बदमाश बाप-बेटे को सिर्फ डराना चाहते थे।

इंस्‍पेक्‍टर मलिहाबाद अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लुटेरों का पता लगाया जा रहा है। हालांकि पिता-पुत्र ने लूट के समय करीब छह राउंड गोलियां चलने की बात कही है, लेकिन मौके पर एक भी खोखा बरामद नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें- HDFC के गेट पर असलहे से आतंकित कर बदमाश ने लूट लिए 10.20 लाख