राजधानी में लूट के बाद बहनों की घर में हत्‍या से सनसनी, लाश के ऊपर कुर्सी रख गए हत्‍यारे

सनसनी
कुछ इस हाल में मिली थी जुग्गन की लाश।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। सूबे की राजधानी में पड़ रही डकैतियों से हलकान, परेशान पुलिस कर्मियों को आज सुबह बदमाशों ने एक नया टॉस्‍क दे दिया। गुडंबा इलाके के एक मकान में घुसे बदमाशों ने लूट के बाद दो बहनों की हत्‍या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद 65 वर्षीय बड़ी बहन के शव के ऊपर हत्‍यारे कुर्सी रखकर फरार हो गए।

मौके पर पहुंचे परिजन को दोनों बहनों की लाश अलग-अलग कमरें में मिली है। साथ ही कमरों में सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। शव की स्थिति देखकर आशंका जताई जा रही थी कि बहनों की हत्‍या तकिये से मुंह दबाकर या फिर गला दबाकर की गई है।

यह भी पढ़े- 23 दिन में दूसरी बार पड़ी गोमतीनगर में डकैती, मां-बेटी को बंधक बनाकर नकदी, गहने ले गए बदमाश

दूसरी ओर पुलिस और परिजन इस बात को समझने में लगे है कि आखिर की लाश के ऊपर कुर्सी रखने का क्‍या मकसद हो सकता है। वहीं अभी यह भी नहीं पता चल सका है कि बदमाश के हाथ कितना सामान और नकदी लगा है।

सनसनी
दूसरे कमरे में कुछ इस तरह मिली छोटी बहन की लाश।

जानकारी पाकर घटनास्‍थल पर पहुंची पुलिस को भी मौके से कोई खास सुराग नहीं मिला है। हालांकि फारेंसिक की टीम को मौके से कुछ फुट और फिंगर प्रिन्‍ट मिले हैं। फिलहाल समझा जा रहा है कि हत्‍या के पीछे किसी करीबी का ही हाथ हो सकता है। पुलिस शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही विभिन्‍न बिंदुओं पर जांच कर रही है।

इंस्‍पेक्‍टर गुडंबा के अनुसार जुग्‍गन श्रीवास्‍तव उर्फ केसर (65) अपनी छोटी बहन संदल श्रीवास्‍तव (45) के साथ बजरंग विहार कॉलोनी स्थित घर में रह रही थी। जबकि उनके भाई अंजनी श्रीवास्‍तव परिवार के साथ जानकीपुरम के सेक्‍टर एच में रहते है। आज पूर्वान्‍ह करीब 11 बजे अंजनी के बेटे ध्रुव के दोस्‍त प्रशांत यादव ने उसे फोन कर जानकारी दी कि उनकी बुआ के घर का दरवाजा खुला है।

जिसपर ध्रुव ने कई बार दोनों बहनों को फोन किया लेकिन कोई रिस्‍पांस नहीं मिलने पर वह साढ़े 11 बजे उनके घर पहुंचा। अंदर का नजारा देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरों का सारा सामान अस्‍त-व्‍यस्‍त था। एक कमरे के बेड पर जुग्‍गन की लाश पड़ी हुई थी, जबकि बिस्‍तर पर ही उसके ऊपर फोल्डिंग कुर्सी रखी गई थी। जबकि दूसरे कमरे में बेड पर ही संदल का भी शव पड़ा था।

यह भी पढ़े- संपत्ति के लालच में मां, बहन की हत्‍या के बाद शव ठिकाने लगाने ले जा रहा युवक पकड़ा गया

पुलिस ने लूट की घटना से किया इंकार

छानबीन करने मौके पर पहुंचे एएसपी टीजी हरेंद्र कुमार ने बताया कि महिलाओं के पास कोई खास कीमती सामान और गहने होने की जानकारी नहीं मिली है। एएसपी के अनुसार एफआईआर दर्ज कराने वाले ध्रुव श्रीवास्‍तव ने भी लूट की बात को स्‍वीकार नहीं किया है। पुलिस की माने तो बदमाशों ने हत्‍या के मामले में पुलिस का ध्‍यान भटकाने के लिए लूट की घटना और कुर्सी रखने का नाटक किया है। वहीं लाश के ऊपर कुर्सी रखने की बात पर एएसपी ने कहा कि फिलहाल इस बिंदु को भी समझने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस यह भी अंदाजा लगा रही है कि हत्‍यारों ने मकान के कागजात की तलाश में आलमारी, ब्रिफकेस खंगाले होंगे। घटना में बहनों के ही किसी करीबी के शामिल होने के शक में पुलिस आधा दर्जन लोगों से पूछताछ भी कर रही है।

सनसनी
कमरे में बिखरा सामान।

एक बहन थी योगा टीचर तो दूसरी चलाती थी परचून की दुकान

जानकारी के अनुसार अविवाहित केसर लोगों को योगा सिखा कर अपना पेट पाल रही थी। जबकि संदल घर में ही परचून की दुकान चलाती थी। 45 वर्षीय संदल का शादी के कुछ समय बाद ही पति से अलगाव हो गया था।

बाद में पता चला सुबह हुई वारदात

पूर्वान्‍ह घटनास्‍थल पर पहुंची पुलिस और परिजन मान रहे थे कि बदमाशों ने देर रात किसी समय घटना को अंजाम दिया होगा। पुलिस की जांच चल ही रही थी कि क्षेत्र में ही रहने वाले एक युवक ने पुलिस को बताया कि उसने सुबह करीब दस बजे केसर को घर के बाहर देखा था। युवक के इस बयान के बाद लगभग यह साफ हो गया कि वारदात को बदमाशों ने सुबह 10 से 11 बजे के बीच ही अंजाम दिया होगा।

यह भी पढ़े- 67 दिनों में परिवार को बंधक बनाकर तीसरी बड़ी डकैती से दहला गोमतीनगर