मोदी ने कहा जनता न दे अफवाहों पर ध्‍यान, बैंको में पैसा पूरी तरह सुरक्षित

अफवाहों पर न दे ध्‍यान

आरयू वेब टीम।

आम आदमी को पिछले 60 साल के दौरान काफी दिक्‍कते झेलनी पड़ी थी, अपने हर छोटे बड़े काम के लिए दर-दर भटकना पड़ता था। इससे निजात दिलाने के लिए हमारी सरकार काम करने के साथ ही एक पारदर्शी माहौल तैयार कर रही है। वहीं एफआरडीआई बिल को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जिस पर ध्‍यान देने की जरूरत नहीं हैं। बैंको में जमा लोगों का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है।

उक्‍त बातें आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिक्की के 90वें एजीएम को संबोधित करते हुए कही। उन्‍होंने कहा कि सरकार ग्राहकों के हित को सुरक्ष‍ित करने के लिए लगातार काम कर रही है। वहीं आम नागारिकों को भ्रमित करने से रोकने में फिक्की की अहम भूमिका जरूरी है।

यह भी पढ़ें- गुजरात के लुनावाडा रैली में बोले मोदी यह देश ही मेरे लिए है सब कुछ

इस समय लोगों की आकांक्षाएं जिस स्तर पर हैं, लोग देश की आंतरिक बुराइयों, भ्रष्टाचार और कालेधन से परेशान हो चुके हैं, उन्हें इससे छुटकारा दिलाना है, इसलिए आज चाहे कोई राजनीतिक दल हो या फिक्की जैसा कोई संगठन हो इन्हें चाहिए कि ये अपनी भावी रणनीति को बहुत हिसाब से तैयार करें।

पीएम ने जनधन योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि जब जनधन योजना शुरू हुई, तो हम ये लक्ष्य तय नहीं कर पाए थे कि कितने गरीबों के लिए खाता खोलने का लक्ष्य रखें। उस सयम कोई डाटा ही नहीं था। हमारी सरकार ने 30 करोड़ से ज्यादा लोगों ने जनधन के तहत खाते खुलवाए। पिछले तीन वर्षों में देश में विदेशी निवेश में लगभग 70 फीसदी बढ़ोतरी हुई है।

यह भी पढ़ें- बोले मोदी पहले से ज्‍यादा करूंगा मेहनत, पीएम बनने के बाद पहली बार पहुंचे थे गृहनगर