…तो इस वजह से हरियाणा में टैक्‍स फ्री हो गई आमिर खान की ‘दंगल’

aamir ki dangal

आरयू वेब टीम।

बाप-बेटी के बेहद भावनात्‍मक रिश्‍ते को देश प्रेम के साथ पिरोकर बनाई गई आमिर खान की फिल्‍म ‘दंगल’ के लिए आज का दिन कुछ ज्‍यादा ही खास रहा। कमाई के मामले में देश के साथ ही दुनिया में धूम मचाने वाली इस फिल्‍म को अब हरियाणा में टैक्‍स फ्री कर दिया गया है।

हरियाण के मशहूर पहलवान महावीर फौगाट और उनकी बेटी गीता और बबिता के जीवन के उतार-चढ़ाव को ध्‍यान में रखकर बनाई गई इस फिल्‍म से लोग काफी प्रोत्‍साहित हो रहे हैं। हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दंगल को प्रदेश भर में टैक्‍स फ्री करने की घोषणा कर दी है।

फिल्‍म से प्रभावित होकर उसे टैक्‍स फ्री करने वाले सीएम ने कहा कि फिल्‍म से कुश्‍ती को बढ़ावा तो मिलेगा साथ ही सरकार के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान को भी प्रोत्‍साहन मिलेगा। यह घोषण करते हुए सीएम ने कहा कि हरियाण की फिल्‍मों को प्रोत्‍साहन देने के लिए भी वह जल्‍द ही नई नीति लागू करने जा रहे हैं।