दलित छात्र की हत्‍या पर बोली मायावती, बेरोजगारों के कुंठित होने के चलते बढ़ रहें अपराध

मुस्लिमों पर ज्‍यादती

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। इलाहाबाद में एलएलबी के दलित छात्र की पीट-पीटकर की गयी बेरहमी से हत्‍या का वीडियो वॉयरल होने के बाद लगातार मामला गरमाता जा रहा है। आज जहां इलाहाबाद समेत सूबे की राजधानी में प्रदर्शन किए गए। वहीं पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने भी इस हत्‍या पर अफसोस जताते हुए योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। साथ ही उन्‍होंने अपराध के बढ़ने का कारण शिक्षित युवाओं को रोजगार नहीं मिलने का कारण भी बताया।

मायावती ने एक बयान जारी कर कहा कि दलित छात्र की इस प्रकार की नृशंस हत्या योगी सरकार में कोई अकेली घटना नहीं है, बल्कि ऐसी दर्दनाक घटनाएं लगातार हो रही हैं। इसके लिए कोई और नहीं बल्कि बीजेपी की संकीर्ण, जातिवादी व नफरत की राजनीति पूरी तरह से दोषी है। इसी के चलते यूपी समेत पूरे देश में माहौल काफी ज्‍यादा दूषित व हिंसक हो गया है।

यह भी पढ़ें- मायावती का कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर योगी सरकार पर हमला, कहा सूबे में मचा है जंगलराज

सर्वसमाज के लिखे-पढ़े युवक रोजगार आदि नहीं मिल पाने के कारण कुण्ठा का शिकार हैं और जिस कारण विभिन्न प्रकार के अपराध हर स्तर पर लगातार बढ़ रहे हैं तथा समाज का तानाबाना भी बिखर रहा है।

वहीं अपने बयान में बसपा सुप्रीमो ने छात्र की निर्मम हत्या पर सदियों से शोषित-पीड़ित दलित समाज, जिसमें आज़ादी के लगभग 70 वर्षों के बाद भी उच्च शिक्षा नाम मात्र की ही है, के एक होनहार एलएलबी छात्र की हत्या पूरे समाज के लिए ही बड़े दुःख व चिंता की बात है। इस घटना से पूरा समाज आहत हुआ है।

यह भी पढ़ें- एक‍ क्लिक पर जानें आखिर मायावती को क्‍यों कहना पड़ा भाजपा-कांग्रेस है चोर-चोर मौसेरे भाई

मायावती ने कहा कि जिस छात्र की हत्या खुलेआम कर दी गयी है, उस परिवार की भरपाई किसी रूप में भी नहीं हो सकती है, फिर भी परिवार को सांत्‍वना की सख़्त जरूरत है, जिसके लिए उन्होंने बीएसपी उत्तर प्रदेश यूनिट के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री रामअचल राजभर को स्थानीय बसपा यूनिट के लोगों के साथ जाकर परिवार से मिलने का निर्देश दिया है, ताकि उनकी यथासंभव मदद की जा सके।

यह भी पढ़ें- भाजपा और भगवा झंडाधारियों की साजिश का नतीजा है भीमा-कोरेगांव की हिंसा: मायावती