सेना और जनता का अपमान करने के लिए भागवत को आनी चाहिए शर्म: राहुल

दागी उम्‍मीदवारों
राहुल गांधी। (फाइल फोट)

आरयू वेब टीम। 

बिहार में रविवार को दिए गए मोहन भागवत के बयान पर विवाद उठना शुरू हो गया है। सेना और संघ को लेकर दिए गए बयान पर आज सुबह राहुल गांधी ने हमला बोला है। उन्‍होंने मोहन भागवत के बयान को सेना के साथ ही देश के हर नागरिक और झंडे का अपमान करने वाला बताया है।

सोशल मीडिया पर मोहन भागवत के बयान का वीडियो पास्‍ट करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस प्रमुख का भाषण हर भारतीय का अपमान है, क्योंकि यह उन लोगों का अपमान करता है, जो हमारे देश के लिए मर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक पहुंचे राहुल का मोदी पर पलटवार, जनता ने आपको देश का अतीत जानने के लिए नहीं बनाया प्रधानमंत्री

कांग्रेस अध्‍यक्ष ने आगे कहा कि यह हमारे ध्वज का अपमान है, क्योंकि यह प्रत्येक सिपाही का अपमान करता है जो कभी इसे सलामी करवाता है। राहुल इतने पर ही नहीं रूके उन्‍होंने आगे कहा कि हमारे शहीदों और हमारी सेना का अपमान करने के लिए मोहन भागवत को शर्म आनी चाहिए।

भागवत ने कहा था…

बताते चलें कि रविवार को संघ के एक कार्यक्रम में पहुंचे आरएसएस के चीफ मोहन भागवत ने कहा था कि अगर जररूत पड़ी और संविधान ने इजाजत दिया तो संघ सीमा पर भी जाने को तैयार है। इतना ही नहीं उन्‍होंने संघ को सेना से भी तेज बताते हुए कहा था कि सेना को तैयार होने में छह से सात महीना लगेगा जबकि हम तीन दिन तैयार हो जाएंगे। यह हमारी शक्ति है।

यह भी पढ़ें- मोहन भागवत ने कहा, सेना को तैयार होने में लगेगा छह-सात महीना, हमें लगेंगे तीन दिन