गुंडागर्दी: भारत में घुसे चीनी सैनिकों ने दो बंकर किए तबाह, मानसरोवर जा रहे जत्‍थे को भी रोका

चीनी सैनिक
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

चीन ने एक बार फिर भारत के सामने गुंडागर्दी का नमूना पेश किया है। चीन के सैनिक भारत में घुस आए है। बेलगाम चीनी सैनिक न सिर्फ इंडिया के सिक्किम सेक्‍टर में घुसे है, बल्कि उन्‍होंने अपनी सारी हदों को पार करते हुए भारत के दो बंकर भी तोड़ डाले है। नष्‍ट किए गए बंकर भारतीयों ने डोका ला क्षेत्र के लालटेन इलाके में बना रखे थे। इसके बाद भारतीय जवानों से उनकी झड़प भी हो रही है।

यह भी पढ़े- शी चि‍नफिंग से मिले मोदी, भारत-चीन के संबंध सुधारने पर हुई चर्चा

इतना ही नहीं सीनाजोरी करते हुए चीनी सैनिकों ने एक और गंदी हरकत कर दी है, उन्‍होंने भारतीयों की आस्‍था पर कुठारघात करते हुए कैलाश मानसरोवर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के जत्‍थे को भी रोक दिया है।

यह भी पढ़े- प्रधानमंत्री ने जवानों के साथ चीन की सीमा पर मनाई दिवाली  

आधिकारिक सूत्रों ने आज मीडिया के सामने खुलासा किया कि दोनों देशों के सेनाओं के जवान पिछले 10 दिनों से डोका ला क्षेत्र में आमने-सामने हैं। भारतीय सेना के जवानों ने अपनी देश की रक्षा के लिए चीनी सैनिकों से कड़ा संघर्ष किया। जवानों ने चीनी सैनिकों को रोकने के लिए लाइन ऑफ ऐक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर मानव श्रृंखला बनायी है। इसके अलावा सबूत के तौर पर उन्‍होंने चीन की गंदी हरकत की तस्‍वीरें खीचने के अलावा वीडियों भी बनाया है।

यह भी पढ़े- मोदी के बयान पर चीन ने खुलकर किया पाक का समर्थन

बताया जा रहा है कि 20 जून को दोनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच एक प्लैग मीटिंग हुई थी, लेकिन तनाव अभी भी बना हुआ है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी तिब्‍बत और भूटान से लगने वाले इस इलाके में घुसकर चीनी सैनिक भारतीय सेना के बंकर को तबाह कर चुके है।

यह भी पढ़े- ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से पहले एनएसजी पर चीन का रुख नरम