भारत ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को हराकर 26 साल में पहली बार जीती वन-डे सीरीज

साउथ अफ्रीका से सीरीज जीती
जीत का जश्न मनाते भारतीय खिलाड़ी।

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। 

भारतीय क्रिकेट टीम ने आज इतिहास रचा दिया है। पोर्ट ऐलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेले गए पांचवे वने-डे मैच में साउथ अफ्रीका को 73 रनों से हराकर 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस महत्‍वपूर्ण मैच में 11 चौकों और चार छक्‍कों की सहायता से शानदार 115 रन बनाएं हैं। इसके लिए उन्‍हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया है।

भारतीय बल्‍लेबाजों के प्रदर्शन के बाद स्पिनर कुलदीप यादव (57/4) और युजवेंद्र चहल (43/2) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 26 साल बाद दक्षिण अफ्रीका को उसकी धरती पर हराकर सीरीज जीतने में अहम योग्‍दान दिया।

यह भी पढ़ें- U19 WC: ऑस्‍ट्रेलिया को धूल चटाकर भारत ने चौथी बार जीता वर्ल्‍ड कप

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 275 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम 201 रन पर आउट हो गयी। दक्षिण अफ्रीका की ओर से हाशिम अमला ने अच्‍छी पारी खेलते हुए सार्वधिक 71 रन बनाएं। उनके अलावा मार्क्रम ने 32, डेविड मिलर ने 36 और क्लासे ने 39 रन जोड़े। हालांकि विरोध टीम का कोई भी खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन के चलते हार नहीं टाल सका।

यह भी पढ़ें- U19 WORLD CUP: पाक को रौंदकर फाइनल में पहुंचा भारत, अब इनसे होगा मुकाबला

वहीं पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए 126 गेंदों पर 115 रन की पारी खेली। यह उनका वन-डे इंटरनेशनल करियर का 17वां शतक है। इस दौरान रोहित ने कप्तान विराट कोहली (36) के साथ दूसरे विकेट के लिए 105 और श्रेयस अय्यर (30) के साथ चौथे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की।

इसके अलावा एमएस धोनी (13) भुवनेश्वर कुमार ने (19*) रन बनाए।  भारत का स्‍कोर तीन सौ के पार पहुंच जाता, लेकिन तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी (51 रन पर चार विकेट) ने अंतिम ओवरों में दक्षिण अफ्रीका को जोरदार वापसी दिलायी, जिससे भारतीय टीम अंतिम आठ ओवर में 38 रन ही बना सकी।

भारतीय टीम के खिलाड़ी-

विराट कोहली (कैप्‍टन), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दूल ठाकुर।

साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी-

एडिन मार्करम (कैप्‍टन), हाशिम अमला, अब्राहम डिविलियर्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ज्यां पॉल ड्यूमिनी, फरहान बेहरदीन, इमरान ताहिर, हेइनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मौरिस, लुंगी नगिडी, आंदिले फेहुलकवायो, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, खायो जोंडो।

यह भी पढ़ें- ऑस्‍ट्रलिया को आठ विकेट से हरा भारत ने 2-1 से जीती सीरीज