जयंती पर नंदन बहुगुणा को श्रद्धांजलि देकर योगी ने की जन्‍मशताब्‍दी वर्ष की शुरूआत

हेमवती नंदन बहुगुणा
हेमवती नंदन बहुगुणा के जन्‍मदिवस पर पुष्‍प अर्पित करते मुख्‍यमंत्री साथ में अन्‍य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा के जन्मशताब्दी वर्ष की शुरुआत की। जन्मशताब्दी वर्ष में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जो 25 अप्रैल 2019 तक चलेंगे।विधान भवन के तिलक हाल में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर मुख्‍यमंत्री ने उनके फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर  श्रद्धांजलि दी।

25 अप्रैल 1919 को पौड़ी गढ़वाल के बुगाणी में जन्‍में पूर्व मुख्यमंत्री को याद करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हेमवती नंदन बहुगुणा गरीबों, वंचितों और मजदूरों की आवाज थे। वह एक विराट व्यक्तित्व के स्वामी रहे। बड़े व्यक्तित्व वाले बहुगुणा जी ने जमीन से अपने संबंधों को हमेशा बनाए रखा।

यह भी पढ़ें- पलायन रोकने के लिए गांव को बनाएंगे संपन्न: योगी

योगी ने कहा कि एकाधिकार वाद के चलते बहुगुणा जी की मूर्ति भी कहीं नहीं लगाई गई उनकी याद में छात्रों, नौजवानों, मजदूरों के बीच कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए। मैं उनकी स्मृतियों को शत-शत नमन करता हूं।

लखनऊ से बहुगुणा का था करीबी रिश्‍ता: दिनेश शर्मा

वहीं डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने उन्‍हें याद करते हुए कहा कि लखनऊ से बहुगुणा जी का करीबी रिश्ता रहा है। जनता के प्रति समर्पण और जिम्मेदारी उनका व्यक्तित्व था। इतना ही नहीं वह हमेशा पहाड़ के लोगों के पलायन से चिंतित रहते थे। वो अपने विरोधियों को भी काफी अहमियत देते थे। उनके इस व्यवहार से हमने भी सीखा है।

यह भी पढ़ें- जज लोया केस: जांच याचिका खारिज होने पर बोले योगी, राहुल देश से मांगे माफी

इस दौरान मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि राष्ट्र के प्रति उनकी अटूट आस्था थी। उनका स्वाभिमान हमारी धरोहर है। वहीं प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा का आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि मैं इनकी आभारी हूं। आज डाक टिकट जारी कर पीएम सम्मान दे रहे हैं। इससे पहले कभी उनके कार्य को तरजीह नहीं दी गई।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, हेमवती नंदन बहुगुणा की बेटी और कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, गोपाल टंडन, चौधरी लक्ष्मीनारायण, नंद गोपाल नंदी, रमापति शास्त्री मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट में प्राइवेट स्‍कूलों की मनमानी पर शिकंजा, जानें फैसले से कितनी मिलेगी राहत