बीजेपी की सरकार में बंद होंगे अवैध और यांत्रिक कत्‍लखाने, बनेगा राममंदिर: अमित शाह

bjp manifesto
मैनीफेस्टो जारी करते अमित शाह, केशव प्रसाद मौया, योगी आदित्य नाथ व अन्य। फोटो- आरयू

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने आज परिर्वतन लाएंगे, कमल खिलाएंगे नारे के साथ उत्‍तर प्रदेश का चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया। गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान में पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह ने लोक कल्‍याण संकल्‍प पत्र-2017 के शीर्षक से मेनीफेस्टो जारी करते हुए कहा कि इसे बनाने से पहले प्रदेश की 10 करोड़ जनता से विभिन्‍न माध्‍यमों से संपर्क साधकर उनकी अकांक्षाओं को जानने का प्रयास किया गया है।

श्री शाह ने वादा किया कि प्रदेश से गुंडाराज समाप्‍त कर इसे विकास के रास्‍ते पर ले जाना है। सरकार बनने के बाद इसे देश में सबसे ऊंचा स्‍थान दिलाना भाजपा का संकल्‍प है। यहां चल रहे अवैध के साथ ही यांत्रिक कत्‍लखानों को बंद कराया जाएगा। गरीब परिवार के पशुओं के मुफ्त इलाज की व्‍यवस्‍था होगी।

राम मंदिर के मुद्दे पर बोले कि सुप्रीम कोर्ट में मामला होने के नाते उसका सम्‍मान करते हुए संवैधानिक ढंग से मंदिर बनवाया जाएगा। अपने 35 मिनट के भाषण को मित्रों शब्‍द से शुरू करने वाले अमित शाह ने प्रदेश सरकार के साथ ही बसपा पर भी जमकर निशाना साधा।

उन्‍होंने लोकसभा चुनाव में 73 सांसद देने वाली प्रदेश की जनता को धन्‍यवाद देने के साथ ही कहा कि केन्‍द्र सरकार पहले से कही ज्‍यादा पैसा प्रदेश के विकास के लिए भेज रही है, लेकिन वह पैसा कहां जा रहा है उसका कोई हिसाब नहीं मिल रहा है। अखिलेश यादव को चाहिए कि वह इस बारे में बताएं।

सपा व बसपा ने मिलकर पिछले 15 सालों में प्रदेश को जमकर लूटा है। भाजपा मौका मिलने पर पांच साल में ही प्रदेश की तस्‍वीर बदलने के साथ ही उसके ऊपर लगा बिमारू राज्‍य का टैग भी हटा देगी।

शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सभी कन्‍याओं को स्‍नातक जबकि छात्रों को 12 वीं तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। प्रदेश भर में दस नए विश्वविद्यालय व हर जिले में एक इंजीनियरिंग या पॉलिटेक्निक कॉलेज खोले जाने का वादा भी किया। इसके साथ ही छात्रों को लैपटॉप और एक जीबी डाटा हर महिने देने की बात कही है।

इसके साथ ही भाजपा अध्‍यक्ष ने सपा सरकार की योजना मेट्रो, डॉयल 100 एम्बुलेंस सेवा को अपग्रेड करने की भी बात कही। अपने चुनावी घोषणा पत्र को भाजपा ने विभिन्‍न वर्गों को ख्‍याल रखते हुए कुल नौ भागों में विभाजित किया है।

बीजेपी ने युवाओं को रोजगार, गरीबों को मुफ्त शिक्षा, इलाज, किसानों को बिना ब्‍याज के कर्ज, पुराने कर्ज माफ, कानून व्‍यवस्‍था को दुरूस्‍त करने के लिए पुलिस में डेढ़ लाख रिक्‍त पदों पर भर्ती, भू‍माफियाओं, भ्रष्‍टा‍चारियों व अवैध खनन करने वालों के खिलाफ स्‍पेशल टास्‍क फोर्स गठित करने की बात कही है।

विधानसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला किस पार्टी से है पूछे जाने पर अमित शाह ने दावा किया कि उनकी पार्टी अब मुकाबले से आगे निकलकर सरकार बनाने जा रही है। अमित शाह के वादों में अखिलेश यादव के चुनावी घोषणा पत्र की झलक भी देखने को मिली।

इन सबके अलावा तीन तलाक के मसले पर पार्टी अध्‍यक्ष ने मुस्लिम महिलाओं से राय जानने के बाद सार्थक पहल करने की बात भी कही है। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष केशव प्रसाद मौर्या, ओम माथुर, योगी आदित्‍यनाथ, कौशल किशोर, स्‍वामी प्रसाद मौर्या, दिनेश सिंह समेत अन्‍य दिग्‍गज स्‍टेज पर मौजूद रहे।