भाजपा का अखिलेश पर पलटवार, पूछा बुआ के NRHM घोटले के बारे में क्‍या है राय

भाजपा का अखिलेश पर पलटवार
मनीष शुक्ला (प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा )

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। मोदी सरकार की योजना ‘आयुष्‍मान भारत’ पर सवाल उठाने वाले अखिलेश यादव के बयान के कुछ घंटों बाद ही सोमवार को भाजपा ने उनपर पलटवार किया है। साथ ही अखिलेश की साइकिल यात्रा और जंतर-मंतर पर हुए कार्यक्रम को भी फेल बताया है।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्‍ता मनीष शुक्‍ला ने आज प्रदेश मुख्‍यालय पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्वास्थ सेवाएं तो बुआ-बबुआ (अखिलेश-मायावती) के समय ध्वस्त थी, अब तो मोदी सरकार ने गरीबों, बेसहारा, आवासहीन, बालिकाओं, भूमिहीन, दिव्यांग, श्रमिक, दुर्बल आय वर्ग अनुसूचि जाति-जनजाति वर्ग के लोंगो के लिए 1350 तरह के मेडिकल पैकेज, सर्जरी, दवाईयों और जांच वाली आयुष्मान भारत के अन्तर्गत जन आरोग्य योजना की शुरूआत की है।

यह भी पढ़ें- ‘आयुष्मान भारत’ को अखिलेश ने बताया धोखा, कहा इससे सरकारी अस्‍पताल होंगे कमजोर

प्रदेश प्रवक्‍ता ने सवाल उठाते हुए कहा कि अखिलेश यादव बताएं कि अपने कार्यकाल में आपने एम्बुलेंस सेवा 108 का संचालन क्यों नहीं होने दिया था? सरकारी अस्पतालों में बिना सिफारिश कोई सुविधा क्यों नहीं मिलती थी? दवाईयों की खरीद में बिचैलियों को क्यों शामिल किया जाता था? साथ ही वो जवाब दें कि आपकी बुआ के कार्यकाल के दौरान हुए एनएचआरएम घोटाले पर उनका क्या विचार है? एनएचआरएम के अन्तर्गत गरीबों का इलाज कराने के लिए प्रस्तावित धन की लूट पर उनको अपना विचार अवश्य बताना चाहिए।

यह भी पढ़ें- BJP का पलटवार, अखिलेश का अहंकार सरकार के बाद सपा को डुबो रहा

अराजकता से दुखी नजर आएं मुलायम सिंह

वहीं सपा के जंतर-मंतर पर कल हुए कार्यक्रम का जिक्र करते हुए मनीष शुक्‍ला ने कहा कि वहां तो खुद मुलायम सिंह अराजकता से दुखी नजर आए और बूढ़ों का सम्मान करने व लड़कियों से धक्का-मुक्की न करने की नसीहत दी। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अपने भी कार्यक्रम में अराजकता से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रदेश की जनता उनके आचरण को देख रही है, जो लोकसभा चुनाव में उन्‍हें जवाब भी देगी।

यह भी पढ़ें- “आयुष्मान भारत” का शुभारंभ कर बोले मोदी 70 साल की सरकारों ने गरीबी हटाओं के नाम पर जनता की आंखों में झोकी धूल