भाजपा का पलटवार, नसीहत की जगह अपनी सरकार के कारनामें याद करें अखिलेश

भाजपा का पलटवार
कार्यक्रम में हिस्साा लेने पहुंचे महेंद्र पाण्डेय व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। प्रेसवार्ता कर अखिलेश यादव के योगी सरकार पर हमला बोलने के साथ ही अपनी सरकार को विकास करने वाली सरकार की बात कहने के कुछ घंटे बाद ही भाजपा ने सपा अध्‍यक्ष पर पलटवार किया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि अखिलेश राज की जातिवादी, तुष्टिकरण, गुण्डई, माफियाराज और भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे तंत्र की यादें अब तक जनता के जहन में है। अखिलेश यादव भाजपा सरकार को नसीहत न करें बल्कि अपनी सरकार के कारनामें याद करें।

यह भी पढ़ें- लोकतंत्र की खुशहाली के लिए मीडिया का मजबूत होना जरूरी: महेंद्र पाण्‍डेय

अंबेडकर नगर में आयोजित ग्रामर्षि महोत्सव में भाग लेने पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष ने आगे कहा कि अखिलेश यादव के मुंह से जाति-धर्म की राजनीति के तंज अटपटे लगते है। सपा मुखिया जातिवादी और वंशवादी राजनीति की उपज है। छात्रवृति, कब्रिस्तानों की बाउण्ड्री, लड़कियों के विवाह के लिए अनुदान तक में तुष्टिकरण की नीति अपनाई गई।

किसी माई के लाल में नहीं हैं रिश्‍वत लेने की हिम्‍मत

इसके साथ ही अखिलेश सरकार में सरकारी नौकरियों के नाम पर भ्रष्टाचार से बेरोजगारों के साथ विश्वासघात किया। अखिलेश सरकार के समय की सभी भर्तियां आज न्यायालय की दहलीज पर न्याय का इंतजार कर रही है। भाजपा सरकार में किसी भी माई के लाल में रिश्‍वत लेने की हिम्मत नहीं है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार की कार्रवाई पर बोली भाजपा सपा-बसपा के शासनकाल में सरकारी संरक्षण में होता था अवैध खनन

जल्‍द ही मिलेंगी सात लाख से ज्‍यादा नौकरियां

उन्‍होंने आगे कहा कि जल्द ही सात लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियों से युवाओं को रोजगार मिलेगा। वह भी पूर्ण रूपेण भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से रहित। इसके साथ ही प्रदेश में होने वाले निवेश से 15 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्टअप, स्टेण्डअप एवं कौशल विकास के माध्यम से लाखों युवाओं को रोजगार मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने कहा अपना काम भी तो करके दिखाए योगी सरकार

संकल्‍प के धनी थे राम कुमार

ग्रामर्षि पंडित राम कुमार पाण्डेय की पुण्य स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि राम कुमार पाण्‍डेय संकल्प के धनी थे। इण्टर कालेज के अध्यापक होते हुए भी इस पिछड़े क्षेत्र को शिक्षा से ज्योतिर्मय किया, जिससे सरस्वती का प्रकाश इस क्षेत्र में आया। अब उनके पुत्र सांसद हरिओम पाण्डेय भी उसी रास्‍ते पर आगे बढ़ रहें हैं।

यह भी पढ़ें- मायावती के फैसले पर महेंद्र पाण्‍डेय ने पूछ बसपा में भाई के अलावा कोई ईमानदार कार्यकर्ता नहीं है