BJP की प्रचंड जीत पर बोले योगी, विरोधियों की आंख खोलने वाला है परिणाम

प्रचंड जीत
प्रेसवार्ता करते योगी आदित्यनाथ, महेंद्र पाण्डेय, केशव मौर्या, दिनेश शर्मा व विजय बहादुर। (फोटो-आरयू)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने विरोधियों पर जमकर न सिर्फ निशाना साधा बल्कि उन्‍होंने इस जीत के आधार पर गुजरात विधानसभा चुनाव की जीत का अंदाजा लगाना की भी बात कही।

मुख्‍यमंत्री ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव परिणाम उन लोगों के लिए आंखें खोलने वाला है जो गुजरात चुनाव को लेकर नकारात्मक टिप्पणी कर रहे थे। इस जीत से हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। जीत के बाद भाजपा 2019 के लोकसभा चुनाव में भी जीत हासिल करने के लिए तेजी से अग्रसर हो रही है। साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि इस चुनावी नतीजें से गुजरात विधानसभा में आने वाले परिणाम का भी अंदाजा लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- भाजपा ने कहा लोकसभा और विधानसभा के बाद नगर निकाय में हार होती देख अखिलेश ने छोड़ा मैदान

भाजपा मुख्‍यालय पर प्रेसवार्ता कर सीएम ने यह भी कहा कि भाजपा को मिली ऐतिहासिक विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के विजन और भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह की रणनीति और कुशलता का परिणाम है। हम लोगों ने इसी का अनुसरण करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों और कामों को जनता तक पहुंचाया। उसी के परिणामस्‍वरूप नगर निकाय चुनाव के परिणाम में भाजपा की जीत सामने आयी है।

मुख्‍यमंत्री ने जीत के लिए भाजपा संगठन के प्रदेश अध्‍यक्ष, महामंत्री के साथ ही सभी पदाधिकारियों व मंत्रिमंडल के सहयोगियों समेत प्रत्‍याशियों को बधाई दी साथ ही जनता का आभार जताया।

यह भी पढ़ें- बोले योगी निकाय चुनाव में प्रत्‍याशी का चेहरा नहीं, देखें कमल का फूल

वहीं प्रेसवार्ता में मौजूद प्रदेश अध्‍यक्ष महेंद्र नाथ पाण्‍डेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की बात करने के साथ ही जीत का श्रेय पार्टी के कार्यकर्तांओं को भी दिया। उन्‍होंने कहा कि  भाजपा के लगातार बेहतर फैसले लेने के कारण चुनाव में जीत मिली है साथ ही उत्‍तर प्रदेश में भाजपा लोकसभा चुनाव 2014 से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और आगे भी यह क्रम जारी रहेगा।

प्रेसवार्ता के दौरान डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, डॉ. दिनेश शर्मा, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल समेत तमाम पदाधिकारी और मंत्री भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव में वोट डालकर बोले योगी भाजपा के प्रत्‍याशी प्रदेश भर में हासिल करेंगे प्रचंड बहुमत