भाजपा में शामिल हुए नरेश अग्रवाल के पहले ही बयान से सुषमा स्‍वराज नाराज

आरयू वेब टीम। 

राज्‍यसभा का टिकट कटने से नाराज चल रहे राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल ने आखिरकार आज सपा छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है। नई दिल्‍ली में भाजपा में शामिल होने के बाद  राज्यसभा में उनके बजाए जया बच्चन को तरजीह देने पर सपा को निशाना बनाते हुए नरेश अग्रवाल ने कहा कि पार्टी ने उनकी तुलना फिल्म अभिनेत्री से की है ‘‘जो फिल्मों में नाचती थी।’’

यह भी पढ़ें- सपा से राज्‍यसभा की इकलौती प्रत्‍याशी जया बच्‍चन ने किया नामांकन, बोलीं मैं भी हूं वरिष्ठ नेता

अपने बयानों को लेकर पहले भी विवादों में रहे अग्रवाल के भाजपा में शामिल होने के लिए पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जहां उन्होंने यह टिप्पणी की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सहित भाजपा नेता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- नरेश अग्रवाल नहीं सपा से जया बच्‍चन जाएंगी राज्‍यसभा

वहीं नरेश अग्रवाल के पार्टी ज्‍वाइन करने के बाद ही दिए गए पहले ही बयान पर विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने कुछ देर बाद ही नाराजगी जाहिर कर दी। उन्‍होंने सोशल मीडिया के माध्‍यम से कहा कि नरेश अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। उनका स्वागत है, लेकिन जया बच्चन के विषय में उनकी टिप्पणी अनुचित एवं अस्वीकार्य है।

यह भी पढ़ें- नरेश अग्रवाल ने प्रधानमंत्री पर की जातिसूचक टिप्‍पणी, महासम्‍मेलन में हुआ हंगामा

अमिताभ बच्‍चन की पत्‍नी पर आपत्तिजनक बात कहने के साथ ही नरेश अग्रवाल ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और उनके भाई रामगोपाल यादव के प्रति सम्मान दिखाया। वहीं सपा की बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा का जनाधार कमजोर हुआ है।

साइकिल की सवारी छोड़ने वाले नरेश अग्रवाल ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी प्रमुख अमित शाह की प्रशंसा करते हुए कहा कि अग्रवाल समुदाय के लोग भगवा दल के साथ मजबूती से खड़े हैं। वह खुद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से प्रभावित हैं। अग्रवाल ने यह भी कहा कि राज्यसभा चुनावों में उनका विधायक बेटा भाजपा के पक्ष में मतदान करेगा।

यह भी पढ़ें- कुलभूषण जाधव पर बयान देकर विवाद में घिरे नरेश अग्रवाल, बैकफुट पर आए

बताते चलें कि राज्यसभा सदस्य के तौर पर नरेश अग्रवाल का कार्यकाल दो अप्रैल को खत्म हो रहा है। समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन को एक बार फिर राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। पिछले वर्ष सदन में हिंदू देवी- देवताओं के प्रति उनकी टिप्पणी से विवाद पैदा हो गया था।

यह भी पढ़ें- विवादित बयान पर केशव मौर्या ने कहा नरेश अग्रवाल को बर्खास्‍त करें सपा