अखिलेश का हमला, भाजपा ने शिक्षकों और शिक्षामित्रों को लड़ाया

कन्‍नौज पहुंचे अखिलेश
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव आज पत्‍नी डिंपल यादव के संसदीय क्षेत्र कन्‍नौज पहुंचे हैं। इस दौरान जहां उन्‍होंने इत्रनगरी में कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है। वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए उन पर शिक्षकों और शिक्षामित्रों में लड़ाई कराने का आरोप भी लगाया है।

सपा सुप्रीमो ने कांग्रेस के गठबंधन पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस से हमारा गठबंधन विधानसभा चुनाव तक ही था। कांग्रेस से हमारी दोस्ती तो रहेगी, क्‍योंकि दोस्ती अपनी जगह और राजनीति अपनी जगह है, लेकिन उनको भी सहयोगी दलों का सम्मान करना होगा, अगर वह ऐसा करने में सफल रहते हैं तो फिर बात लंबे समय तक चलेगी। वह अगर सम्मान करेगी तो अच्छा होगा।

यह भी पढ़ें- राजधानी में भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन कर बीएड TET वालों ने मांगी नौकरी, मिली लाठी, देखें वीडियों

वहीं मीडिया द्वारा परीक्षा पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि जो बच्चे स्कूल में परीक्षा छोड़ रहे है इसके लिए केंद्र के साथ प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। उनका इंतजाम करना चाहिए। यह सरकार नकल के बहाने गरीब किसान की तरक्की रोकना चाहते हैं। यह भाजपा के लोगों की साजिश है ताकि नौजवान नौकरी न मांग सकें।

यह भी पढ़ें- जानें B.ed TET अभ्‍यर्थियों के ज्ञापन देने पर सर्वेन्‍द्र विक्रम से क्‍या बोली शिक्षा मंत्री

2019 के चुनाव की तैयारियां पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जनता भाजपा को इस बार खुद वोट नही देगी। ये लोग न मेडिकल कालेज चला पा रही है न इंजीनियरिंग कालेज चल पा रहे है। लड़ाई करवाने वाले लोग हैं, जिन्‍होंने शिक्षकों और शिक्षामित्रों को लड़ा दिया है। अब वह किसी को नौकरी नहीं दे रही है। जबकि विद्यालयों में बड़ी संख्‍या में पद रिक्‍त चल रहें हैं।

यह भी पढ़ें- तेंदुआ की मौत पर अखिलेश का सवाल क्‍या जानवरों का एनकाउंटर हो गया शुरू, कार्रवाई की मांग

यहां बताते चलें कि बीएड टीईटी, बीटीसी अभ्‍यर्थियों समेत करीब पौने दो लाख शिक्षामित्र व अन्‍य  शिक्षक वर्ग के अभ्‍यर्थी लंबे समय से परेशान चल रहें हैं। मंत्री व आधिकारियों के चक्‍कर काटने के अलावा कई बार धरना प्रदर्शन और पुलिस की लाठियां खाने के बाद इनकी प्रदेश सरकार की ओर से कोई ठोस राहत नहीं मिल सकी है। 39 हजार का वेतन पाने वाले शिक्षामित्र जहां दस हजार रुपए के मानदेय मिलने से नाराज चल रहें हैं, वहीं टीईटी, बीटीसी समेत अन्‍य अभ्‍यर्थियों को सालों से नियुक्ति का इंतजार है।

यह भी पढ़ें- शिक्षामित्रों की CM से गुहार बेसिक शिक्षा को बुलंदियों पर पहुंचाने वाले निर्दोष मर रहें बेमौत, मृतकों की लिस्ट जारी कर उठाई ये मांगें

साथ ही मोदी के कन्नौज में दिए गए भाषण का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा कि पीएम ने अपने भाषण में कहा था की गरीबों के खाते में रुपये आएंगे पर उलटा हुआ। जो पैसा गरीबों का था वह देश के बड़े लोग लेकर भाग गए।

यह भी पढ़ें- आखिर कब जागेंगे जिम्‍मेदार! भिक्षा मांगने व सिर मुंडवाने के बाद अब आमरण अनशन पर बैठे प्रशिक्षु शिक्षक

वो इतने पर ही नहीं रूके बीजेपी सरकार पर चुटकी लेते हुए अखिलेश ने कहा, पांच साल में सिर्फ सिलेंडर और चूल्हा दिया। हम चाहते हैं कि बीजेपी के लोग हमें पकौड़ा बनाना सिखाएं। यह सरकार पकौड़े और चाय पर चर्चा करती है। अब सपा सच्चाई पर चर्चा करेगी।

यह भी पढ़ें- जानें 68500 शिक्षकों की भर्ती व शिक्षामित्रों पर अनुपमा जायसवाल ने विधानसभा में दिया क्‍या जवाब

वहीं भाजपा पर हमला करते हुए अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि गंगा नदी तो काली नदी हो रही है, लेकिन केंद्र सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। एक तरफ तो प्रधानमंत्री गंगा नदी को निर्मल करने की बात करते हैं, लेकिन भाजपा इसको साफ नहीं कर पा रही है। बैंक घोटाले का जिक्र करते हुए सपा मुखिया ने कहा कि गरीबों का पैसा गरीबों को नही अमीरों को मिल रहा।

यह भी पढ़ें- शिक्षामित्रों के 25 अंक भरांक समेत अन्‍य मांगों को लेकर BTC अभ्यर्थियों ने BJP मुख्‍यालय व SCERT पर किया प्रदर्शन, उठाएं सवाल, देखें वीडियो