कुमारस्‍वामी को मुख्‍यमंत्री बनने से पहले अखिलेश ने दी बधाई, BJP पर भी साधा निशाना

झूठी बयानबाजी

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। कर्नाटक में बीजेपी की सरकार गिरने और कांग्रेस-जेडीएस की सरकार बनने पर विपक्ष काफी उत्‍साहित है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया ने रविवार को कर्नाटक के नये मुख्‍यमंत्री बनने से पहले ही एचडी कुमारस्‍वामी को एडवांस में बधाई दी।

यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा कि एचडी कुमारस्वामी को कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए अग्रिम बधाई। आपके नेतृत्व में कर्नाटक देश की स्वस्थ और स्वच्छ राजनीति के भविष्य के लिए नयी दिशा निर्धारित करेगा, इस आशा एवं विश्‍वास के साथ हार्दिक शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें- येदियुरप्‍पा के सीएम बनने को अखिलेश ने बताया आजादी की मौत

इससे पहले शनिवार को अखिलेश यादव ने बीएस येदियुरप्पा के कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद एक ट्वीट के माध्‍यम से बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने ट्वीट में कर्नाटक घटनाक्रम पर कहा कि आज का दिन ‘जनमत की जीत’ का दिन है। आज का दिन भारतीय राजनीति में धनबल की जगह जनमत की जीत का दिन है।

साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि ‘सबको खरीद लेने का दावा करने वालों को आज ये सबक मिल गया है कि अभी भी भारत की राजनीति में ऐसे लोग बचे हुए हैं, जो उनकी तरह राजनीति को कारोबार नहीं मानते हैं।’ अखिलेश ने कहा कि नैतिक रूप से तो केंद्र की सरकार को भी इस्तीफा दे देना चाहिए।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का योगी सरकार पर तंज, कुत्‍तों से बच्‍चों को नहीं बचा पा रही एनकाउंटर वाली सरकार

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के बाद भी भाजपा को राज्‍यपाल द्वारा सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया गया था। जिसके विरोध में कांग्रेस और जेडीएस ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। काफी उथल-पुथल के बाद कांग्रेस और जेडीएस कर्नाटक में सरकार बनाने में कामयाब हो गई। कर्नाटक में मिली इस जीत से केवल कांग्रेस-जेडीएस ही नहीं बल्कि सभी विपक्षी पार्टी भी उत्‍साहित है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने कहा की देश की आजादी के मायने बदलना चाहती है भाजपा