अखिलेश यादव देते हैं जनता को चंबल की धमकी, लेकिन BJP करती है अपराधियों पर कार्रवाई: मनीष शुक्‍ला

यूपी की सड़कें

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी नें आज एक बयान जारी कर पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला किया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि आज अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की जनता को चंबल की धमकी दे रहे हैं। अपने शासन में लगातार अपराधियों को संरक्षित किया। आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेने की प्रक्रिया भी की थी और आज अखिलेश अपराधियों को भी जातियों में बांट रहें हैं।

उन्‍होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सपा-बसपा-कांग्रेस सब साफ तौर पर कान खोलकर सुन ले ये भाजपा की सरकार है यहां अपराधी की जाति नहीं देखी जाती यहां अपराधी पर कार्यवाही की जाती है। उन्‍होंने आगे कहा कि जब सपा की सरकार थी तो लोग उससे डरते थे और जब जनता ने उन्हें सरकार से हटा दिया तो भी अब चम्बल में रहते है इसका भय दिखाना चाहते है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के विकास की राजनीत बरदाश नहीं कर पा रहें अखिलेश: भाजपा

प्रदेश प्रवक्‍ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रतापगढ़ के गांव में रात्रि विश्राम कर चौपाल लगाएंगे। साथ ही सरकार के मंत्री विधायक सहित संगठन के तमाम पदाधिकारी भी अलग-अलग गांवों में रात्रि विश्राम कर रहे हैं। ये वो गांव हैं जो आजादी के 70 सालों बाद भी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्षरत हैं। पिछड़ों और दलितों के मसीहा बनने का दावा करने वाले अखिलेश और मायावती ने अपने शासनकाल में केवल जिला मुख्यालय के एयर कंडिशन कमरों में बैठ कर प्रेस कांफ्रेंस करते रहे हैं।

आज जब हमारी सरकार वंचितों के लिए काम कर रही है तब भी ये केवल अपराधियों को बचाने के लिए लामबंद हो रहे हैं। कांग्रेस के समर्थन से वोट बैंक की राजनीति कर रहे अखिलेश और मायावती आज भी अपने शासनकाल का हिसाब देने में कतरा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बीजेपी का पलटवार, अपराधियों पर कार्रवाई से घबरा गई है सपा