ब्‍लू व्‍हेल ने फिर ली छात्र की जान, सुसाइड नोट पढ़कर उड़ गए परिजनों के होश

ब्लू व्हेल

आरयू वेब टीम। 

सरकार की कोशिशों के बाद भी ‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ गेम भारत में छात्रों की जान ले रहा है। अब एक ताजा मामला तमिलनाडु के मदुरै से सामने आया है। यहां एक 19 साल का छात्र इस खेल की तिलिस्‍म में ऐसा उलझा की जिंदा बाहर ही नहीं निकल सका। छात्र के सुसाइड करने के बाद उसके पास से मिले नोट की बातें पढ़ परिजनों के साथ ही पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस ने मीडिया को बताया कि छात्र के मौत की वजह ब्‍लू व्‍हेल गेम है।

यह भी पढ़ें- डेथ प्वॉइंट बना गांधी सेतु, अब बीकॉम की छात्रा ने कूदकर दी जान

मिली जानकारी के अनुसार मदुरै के कलाईनार नगर इलाके में रहने वाला विग्नेश बीकॉम का छात्र था। बीती शाम विग्‍नेश ने घर के पंखे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद परिजनों ने पंखे से लटकती लाश देखी तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। विग्नेश के बाएं हाथ पर ब्‍लू व्‍हेल बनी हुई थी। वहीं सूचना पाकर मौके पर स्‍थानीय पुलिस ने छानबीन की तो उसे एक सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट पर लिखा था कि ब्लू व्हेल कोई खेल नहीं है… बल्कि एक खतरा है, एक बार आप इसमें घुस गए, तो निकलने का कोई रास्ता नहीं।

यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने कहा ‘ब्‍लू व्‍हेल’ गेम के लिंक हटाए, सर्च इंजन और सोशल मीडिया

बता दें कि इस खतरनाक ऑनलाइन गेम में 50 दिन में 50 खतरनाक टॉस्‍क पूरे करने को दिए जाते है, इसका अंतिम टारगेट मौत होता है और इसमे उलझा खेलने वाला अपनी जिंदगी खुद ही खत्‍म कर देता है। अब तक इसमें फंसे सौ से ज्‍यादा छात्रों ने दुनिया भर में जान दे दी है। वहीं भारत में भी इस ऑनलाइन गेम के चलते छात्रों के जान देने और इससे प्रभावित होने के कई मामले सामने आने के बाद सरकार ने इसको बैन कर दिया है।

यह भी पढ़ें- जाने प्रेमिका को इम्प्रेस करने के चक्कर में युवक की सेल्फी कैसे बनी ‘मौत की सेल्फी’