बोले मोदी 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का है सरकार का लक्ष्‍य

किसानों की आय

आरयू वेब टीम।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) के मेला ग्रांउड में आयोजित कृषि उन्नति मेला में बतौर मुख्‍य अतिथि उपस्थित थे। उन्‍होंने जनसमूह को संबोधित करतें हुए कहा कि सरकार कृषि क्षेत्र की चुनौतियों से निपटने के लिए समग्र रूप से प्रयास कर रही है। उसका लक्ष्य 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के साथ ही उनके जीवन को आसान बनाना है।

इसके लिए सरकार फसलों की लागत में श्रम लागत, मशीनों का किराया, बीज और खाद का मूल्य, राज्य सरकारों को दिए जाने वाले शुल्क, कार्यशील पूंजी पर लगने वाला ब्याज और पट्टे पर ली गई जमीन का किराया आदि शामिल होगा उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को फसलों पर आने वाली उत्पादन लागत के डेढ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) दिलाने के लिए काम कर रही है।

यह भी पढ़ें- सोलर अलायंस समिट: नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत अक्षय ऊर्जा स्रोतों से करेगा बिजली का उत्पादन

ताकि किसानों की आय बढ़ाई जा सके। किसानों को बढ़े हुए एमएसपी का लाभ दिलाना सुनिश्चित करने के लिए केन्द्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर काम कर रही है। मोदी ने कहा कि कुछ लोग एमएसपी को लेकर अफवाहें फैला रहे हैं, और माहौल को निराशाजनक बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

इस दौरान मोदी ने आजादी के बाद कृषि क्षेत्र में हासिल सफलता के लिए किसानों की कड़ी मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज खाद्यान्न, दलहन, फल एवं सब्जियों और दूध का रिकार्ड उत्पादन हो रहा है। हालांकि, उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण चुनौतियां हैं जिनसे किसानों की आय कम हो रही है और उनका नुकसान और खर्च बढ़ रहा है, लेकिन सरकार इन चुनौतियों से पार पाने के लिए समग्र प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें- विकास के लिए युवा अफसरों को करना होगा प्रोत्साहित, उम्रदराज बने बाधा: मोदी

सरकार का लक्ष्य है कि किसानों की आय को दोगुना किया जाए। इस दिशा में सरकार ने अनेक कदम उठाये हैं। अब तक 11 करोड़ मृदा-स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये जा चुके हैं। यूरिया की 100 प्रतिशत नीम कोटिंग से उत्पादकता बढ़ाने के साथ ही उर्वरक पर खर्च कम करने में सफलता मिली है। इस अवसर पर 25 कृषि विज्ञान केन्द्रों का शिलान्यास किया और जैविक उत्पादों के लिये ई- मार्केटिंग पोर्टल की शुरूआत की। उन्होंने कृषि कर्मण पुरस्कार और पंडित दीन दयाल उपाध्याय कृषि प्रोत्साहन पुरस्कार भी भेंट किए।

यह भी पढ़ें- विशेष बजड़ें से नौका विहार कर मोदी ने फ्रांस के राष्‍ट्रपति को कराया काशी से रू-ब-रू