बोले अखिलेश अपराधियों को छोड़ SSP पकड़ रहे आलू किसान, इनको दूंगा यश भारती

जनता में आक्रोश

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। आलू कांड के बाद रफ्तार में आई  राजधानी पुलिस ने आज दो आरोपियों को पकड़ उन्‍हे समाजवादी पार्टी से संबंधित बताया। वहीं अखिलेश यादव ने आज सपा कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित कर बीजेपी के साथ ही लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार पर भी हमला बोला।

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में किसान परेशान है। उन्‍होंने एसएसपी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर किसी छात्र, किसान या समाजवादी ने इसका विरोध किया तो उसे पकड़कर कप्तान में कितना बड़ा काम किया। एसएसपी के घर के पड़ोस पूर्व विधायक के बेटे की हत्या हो गई पर अपराधियों को पकड़ने की इनकी हैसियत नहीं है। मैं इस कप्तान को अगली बार यश भारती दूंगा।

यह भी पढ़ें- कोहरे में CM आवास से लेकर विधानसभा के बाहर किसान फेंक गए आलू, सोता रहा सिस्‍टम

वह इतने पर ही नहीं रूके उन्‍होंने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कोल्ड स्टोर में आलू बर्बाद हो रहा है। किसान ने कर्ज लिया। अगर सपा के लोग किसान हैं वह आलू लाए तो क्या गुनाह किया। अब हम किसानों से कह रहे कि एक बोरी आलू जिले के डीएम को दें।

उसके बाद एक छुट्टा जानवर भी हर जिले के डीएम को देंगे। सरकार के रवैये से कानून व्यवस्था सही नहीं होगी, जिनको कानून व्यवस्था सही करनी हो वह आलू किसानों को गिरफ्तार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने कहा अपना काम भी तो करके दिखाए योगी सरकार