बोले महेंद्र पाण्‍डेय राहुल, मायावती व अखिलेश जवाब दें उनके शासन में क्‍यों बढ़ी गरीबी व बेरोजगारी

बर्खास्‍तगी पर बोली बीजेपी
डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय, (फाइल फोटो।)

आरयू ब्‍यूरा,

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने आज विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा है। भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि दशकों से गरीब और गरीबी का मजाक उड़ाने वाली सपा, बसपा व कांग्रेस खयाली पुलाव पकाने में व्यस्त हैं। जबकि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में देश का युवा, महिला, किसान, गरीब, पिछड़ा और आम जनता मोदी सरकार को पिछली बार से अधिक बहुमत से सरकार में लाएगी।

प्रदेश अध्‍यक्ष ने अपने बयान में आगे कहा कि पीएम व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश व प्रदेश के युवाओं को नौकर के बजाय मालिक बनाना चाहते हैं, ताकि दुनिया में यहां की युवा शक्ति का बोलबाला हो। मोदी सरकार की आलोचना करने वालों को हाल में आई उस रिपोर्ट को देखना चाहिए, जिसमें कहा गया है कि मोदी 2029 तक प्रधानमंत्री रहेंगे और कोई भी नेता उनकी बराबरी करने में अक्षम है।

यह भी पढ़ें- बोले मोदी 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का है सरकार का लक्ष्‍य

रिपोर्ट पर आगे बात करते हुए महेंद्र पाण्‍डेय बोले कि ब्लूमबर्ग मीडिया समूह द्वारा दुनिया के 16 देशों के नेताओं के आंकलन के बाद कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ऐसे सशक्त व जननायक नेता हैं, जो अपने देश, जनता और मानवता को उच्चतम शिखर पर ले जाना चाहते हैं। उनकी लोकप्रियता इतनी है कि 2019 में भी और मजबूती से प्रधानमंत्री बनेंगे।

यह भी पढ़ें- एक साल पूरा होने पर बोले योगी, हमारी सरकार ने खत्‍म की परिवारवाद-जातिवाद की राजनीति

डॉ. पांडेय ने कहा कि दलितों को वोट बैंक बनाकर उन्हें गरीब व लाचार बनाए रखने वाली मायावती का प्रधानमंत्री बनने का सपना है। इसी तरह प्रदेश को अपराध व भ्रष्टाचार के जरिए लूटने वाली सपा के मुखिया अखिलेश यादव का मुख्यमंत्री बनने का सपना भी स्वयं को झूठी दिलासा देने जैसा है। मायावती, अखिलेश व राहुल को इस बात का जवाब देना चाहिए कि इतने दिन तक राज करने के बावजूद उनके शासन में देश में गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी एवं किसानों की बदहाली क्यों बढ़ती गई।

यह भी पढ़ें- जल्‍द मिलेगी बीटीसी अभ्यर्थियों को नियुक्ति, योगी ने कहा स्‍कूलों में हैं शिक्षकों की जगह

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वहीं मोदी सरकार जनता को बेचारा बनाने के बजाय समर्थ व सक्षम बना रही है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, अटल पेंशन और मुद्रा योजना के माध्यम से न केवल देश के सभी नागरिकों की भविष्य व सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की गई है, बल्कि आयुष्मान योजना के माध्यम से देश के 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करवाकर स्वस्थ भारत, सुरक्षित भारत बनाने की ओर बढ़ चली है।