इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र में बोले मोदी न्यू यूपी का होगा निर्माण

इन्‍वेस्‍टर्स समिट का उद्घाटन
इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी बात रखते हुए।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। जब परिवर्तन होता है तो सामने दिखने लगता है, यूपी में इतने व्यापक स्तर पर इन्वेस्टर्स समिट होना और इतने निवेशकों और उद्यमियों का उपस्थित होना अपने आप में बहुत बड़ा परिवर्तन है। ये बातें आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान में आयोजित दो दिवसीय इन्‍वेस्‍टर्स समिट के उद्घाटन सत्र में कही।

यह भी पढ़ें- इन्‍वेस्‍टर्स समिट का शुभारंभ पीएम तो समापन करेंगे राष्‍ट्रपति, मंत्रियों की भी जाने जिम्मेदारी

प्रधानमंत्री ने प्रदेश की पिछली सरकारों की ओर इशारा करते हुए कहा कि उत्‍तर प्रदेश में पस्थितियां क्या थी यह यूपी के लोगों से बेहतर कोई नहीं जानता। नकारात्मकता भरे माहौल से पॉजिटिविटी की तरफ लाना, यूपी में न्यू उत्तर प्रदेश की बुनियाद तैयार हो चुकी हैा। जिससे नए यूपी का निर्माण होगा।

गिनाई यूपी की विशेषता

अपने संबोधन में नरेंद्र मोदी ने उत्‍तर प्रदेश की विशेषताओं को गिनाते हुए कहा कि लखनऊ के चिकन का काम मशहूर है तो मलिहाबाद के आम पूरे देश में प्रसिद्ध, भदोही की कालीन, फिरोजाबाद का कांच चमक दिखाकर ही रहता है। यहां आगरे का पेठा है तो कन्नौज का इत्र, यहां सुबह बनारस है तो अवध की शाम भी है। यहां ताजमहल और सारनाथ है या मथुरा और काशी भी है, यहां राम की लीला है तो कृष्ण की रास भी है। यहां गंगा है, यमुना है तो सरयूजी का आशीर्वाद भी है।” कानपुर का आइआइटी कॉलेज है तो काशी के बीएचयू जैसे शिक्षण संस्‍थान भी हैं।

ढाई लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने मुख्‍यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल की तारीफ करते हुए कहा कि योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश निराशा से आशा की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने यूपी में डिफेंस कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया और कहा कि प्रदेश में इससे 2.5 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।‍

यह भी पढ़ें- एक लाख करोड़ रुपए निवेश का लक्ष्‍य, समिट से पहले हो गया 75 प्रतिशत पूरा: सतीश महाना

उत्तर प्रदेश में वैल्यू है और अब बदले गए समय में वैल्यू एडिशन की भी ज्यादा आवश्यकता है। सिर्फ वक्त ही नहीं सिर्फ बिजनेस कल्चर में ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में यूपी का जो स्ट्रेंथ है उसके सामर्थ्य के साथ पूरा न्याय करने की बहुत जरूरत है। अब यूपी में उद्यमियों के लिए रेड कार्पेट होगा। यहां उद्यमियों को एक सीमा में ऑनलाइन परमिशन मिल जाएगा, इसमें ह्यूमन इंटरफ़ेस की संभावना बहुत कम होगी।

इन्‍वेस्‍टर्स समिट का उद्घाटन

यह भी पढ़ें- लखनऊ में होने वाली इन्‍वेस्‍टर्स समिट के लिए मुंबई में बैंकर्स से मिले योगी, बताई संभावनाएं

इस दौरान राज्‍यपाल राम नाईक, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के अलावा केंद्र और राज्‍य सरकार के तमाम मंत्रियों के साथ ही देश-विदेश से आए उद्योगपति व अन्‍य बड़ी हस्तियां भी उद्घाटन सत्र में मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें- भाजपा ने कहा उत्‍तर प्रदेश में लाखों नौकरियों की राह खोल देगी इन्‍वेस्‍टर्स समिट

स्‍वागत करने गृहमंत्री, मुख्‍यमंत्री और राज्‍यपाल पहुंचे एयरपोर्ट

इससे पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह, राज्‍यपाल राम नाइक और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पाण्‍डेय व ह्यदय नारायण दीक्षित ने एयरपोर्ट पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्‍वागत किया। इस दौरान लखनऊ की मेयर संयुक्‍ता भाटिया और पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह भी मौजूद रहें। सभी ने गुलाब पीएम गुलाब देकर उनका लखनऊ में वेलकम किया।

 

यह भी पढ़ें- समिट में अंबानी ने कहा तीन साल में यूपी में करेंगे 10 हजार करोड़ का निवेश, अन्‍य उद्योगपतियों की जानें घोषणाएं