बोले आजम, गुजरात चुनाव प्रचार में नफरत के बीज बो रहें हैं मोदी

आजम की हालत नाजुक
(फाइल फोटो)।

आरयू वेब टीम।

गुजरात चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता आजम खां ने आज रामपुर में प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला। इतना ही नहीं उन्‍होंने चिंता जताते हुए कहा कि मोदी जिस तरह से गुजरात चुनाव लड़ रहें हैं। उससे देश गृह युद्ध की तरफ बढ़ता दिखाई दे रहा है।

आजम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार में जिस तरह से मोदी नफरत के बीज बो रहे हैं वह एक घिनौना खेल है, इस पर संपूर्ण राष्ट्र को शर्मिंदा होना चाहिए। यहां तैयारी विकास की नहीं बल्कि देश को गृह युद्ध की तरफ ले जाने की नजर आ रही है। वह इतने पर ही नहीं रूके उन्‍होंने मोदी के पाक दौरे पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि देश को यह जानना चाहिए कि बिना किसी न्योते के पीएम के साथ कौन-कौन पूंजीपति पाक गए थे।

यह भी पढ़ें- तीन तलाक पर आजम खान का बड़ा बयान, मोदी पहले अपनी पत्‍नी को हक दें

देश को जानना बेहद जरूरी है अगर देश नही जानेगा तो देश उस षड्यंत्र को भी नही जान पाएगा कि देश को गृह युद्ध की तरफ ले जाने की मोदी जी की पूरी कोशिश है। इतना ही नहीं इतना ही नहीं आजम खां ने यह भी आरोप लगाए कि जिस समय पाक की फ़ौज हिन्‍दुस्‍तानी फौजियों के सिर काट रही थी उस समय मोदी जी वहां जाकर हिंदुस्तान की आबरू का सौदा कर आए।

यह भी पढ़ें- गुजरात पहुंचे अखिलेश ने कहा यूपी चुनाव में प्रधानमंत्री ने खूब बेचा था ‘गुजरात मॉडल’

आज़म खान ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी अपील करते हुए सलाह दी की उन्हें पूछना चाहिए कि मोदी जी के साथ कौन लोग और किस डील के लिए प्रधानमंत्री को अचानक पाकिस्तान के पीएम के घर जाना पड़ा।

यह भी पढ़ें- आजम ने कहा, बादशाह अंबानी-अडानी का सोच रहे फायदा