बॉलीवुड सुपरस्‍टार संजय दत्‍त ने योगी से मुलाकात कर फिल्‍म निर्माण पर की चर्चा

संजय दत्त ने की योगी से मुलाकात
योगी को किताब भेंट करते संजय दत्‍त।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। फिल्‍म “प्रस्‍थानम” की शूटिंग कर रहे बॉलीवुड के सुपरस्‍टार संजय दत्‍त ने शनिवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान संजय दत्‍त ने मोदी सरकार के चार साल के कामकाज की किताब योगी को भेंट की। साथ ही फिल्म निर्माण को लेकर चर्चा भी की।

संजय दत्त ने मुख्यमंत्री को बताया कि वह यूपी के जौनपुर रोड स्थित अपने ननिहाल “चिलबिला” गांव को गोद लेने के इच्छुक हैं। संजय की मां नरगिस दत्त का पैतृक घर चिलबिला में बताया जाता है। अभिनेता संजय इन दिनों उत्तर प्रदेश में “प्रस्‍थानम” की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्‍म का सेट बाराबंकी में लगा है। फिल्‍म में मनीषा कोइराला उनकी पत्‍नी की भूमिका में दिखाई देंगी। इस फिल्‍म में संजय के अलावा जैकी श्रॉफ और चंकी पांडे भी अहम किरदार निभा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- रजनीकांत की काला सिनेमाघरों में रिलीज, सुबह चार बजे पहला शो

बता दें कि बीजेपी संपर्क फॉर समर्थन के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार साल के कार्यकाल को लोगों तक पहुंचा रहे हैं। इसके तहत बीजेपी उम्‍मीद कर रही है कि पार्टी को लोकसभा चुनाव में पहले जैसा समर्थन मिल सके। संपर्क से समर्थन की राह में चल रहे बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह ने मुंबई में माधुरी दीक्षित के साथ ही कई फिल्‍मी हस्‍त‍ियों से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें- इंतजार खत्म: रिलीज हुआ सलमान खान की रेस-3 का जबरदस्त‍ ट्रेलर, देखें

वहीं शुक्रवार को नितिन गडकरी ने सुपरस्‍टार सलमान खान और उनके पिता सलीम खान से मिलकर समर्थन के लिए आग्रह किया। इसी कड़ी में बीजेपी को लोकसभा में जीत दिलाने के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- दूसरे वीडियो में प्रिया ने ऊंगलियों पर लोड किया किस तो मच गया हंगामा, देखें वीडियो