दोस्‍त के साथ घर से निकले पेंटर की हत्‍या के बाद बोरे में भरी मिली टुकड़ों में लाश

बोरे में लाश
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू संवाददाता, 

लखनऊ। राजधानी इलाके के पारा में आज एक निर्मम हत्‍या का मामला सामने आने से सनसनी फैल गयी। गायत्रीपुरम कॉलोनी के पास सड़क किनारे एक बोरे में युवक की टुकड़ों में लाश मिली तो हर कोई सहम उठा।

सूचना पाकर घटनास्‍थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर छानबीन शुरू ही की थी, मौके पर पहुंचे श्‍याम सुन्‍दर ने मृतक की पहचान अपने बेटे के रूप में की। बेटे की हत्‍या के बाद ऐसी हाल देख पिता का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं मृतक की पत्‍नी और बच्‍चे भी खुद को संभाल नहीं पा रहे थे।

पिता का कहना था कि शुक्रवार की रात उनका बेटा अपने दोस्‍त के साथ घर से निकला था। पुलिस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही पिता की तहरीर पर युवक के दोस्‍त व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपित दोस्‍त को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढें- राजधानी में हत्‍या के बाद बोरे में मिली महिला की न्‍यूड बॉडी, रेप की आशंका

पुलिस हत्‍या के पीछे पैसे के लेन-देन के विवाद को बता रही है, हालांकि लोगों का कहना था कि पैसों के लेन-देने में कोई इतनी बेरहमी से किसी की हत्‍या नहीं करता।

बताया जा रहा है कि पारा के राम विहार कॉलोनी निवासी श्‍याम सुंदरनाथ चौरसिया राजाजीपुर में पान की गुमटी लगाते हैं, जबकि उनका बेटा राजकुमार चौरसिया(38) भवनों की रंगाई का काम कर पत्‍नी व दो बच्‍चों का पेट पालता था।

श्‍याम के अनुसार राजकुमार कल रात करीब साढ़े आठ बजे कॉलोनी के ही निवासी अपने दोस्‍त अंशु सोनी के साथ घर से निकला था। देर रात तक वापस नहीं लौटने के चलते उन लोगों ने राजकुमार की काफी खोजबीन की। इसी बीच सुबह हो गयी।

यह भी पढें- घर में अकेली रह रही महिला की सिर कूंचकर निर्मम हत्‍या, चाकू से भी किए वार, लूटपाट की आशंका

तड़के आस-पास के लोगों ने बताया कि गायत्रीपुरम कॉलोनी के पास बोरे में एक लाश मिली है। जाकर देखने पर पता चला कि लाश उसके बेटे राजकुमार की थी। हत्‍यारों ने राजकुमार की बेरहमी से हत्‍या करने के बाद लाश को बोरे में भरने से पहले उसके दोनों हाथ काटकर अलग कर दिए थे। इतना ही नहीं उसके शरीर पर अन्‍य जगाहों पर भी धारदार हथियार से वार के निशान थे।

हत्‍या की जांच कर रहे इंस्‍पेक्‍टर अखिलेश चन्‍द्र पाण्‍डेय ने बताया कि आरोपित दोस्‍त अंशु सोनी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। शाम तक की छानबीन में मामले बीसी के पैसे को लेकर लेन-देन से जुड़ा लग रहा है। हालांकि पुलिस अन्‍य बिन्‍दुओं पर भी जांच करने के साथ ही हत्‍या में कौन-कौन लोग शामिल थे इसका भी पता लगा रही है।

यह भी पढें- सिपाही के बेटे की बारात में आए युवक की गोली मारकर हत्‍या, गोमतीनगर में लॉन के पास मिली लाश